मरम्मत कार्य के चलते कल बंद रहेगी दिल्ली मेट्रो की ये लाइन, जानें किस रुट का करें इस्तेमाल
दिल्ली मेट्रो (delhi metro) की येलो लाइन (yellow line) पर मरम्मत कार्य (repair work) के चलते रविवार को सेवा बाधित रहेगी।;
दिल्ली मेट्रो (delhi metro) की येलो लाइन (yellow line) पर मरम्मत कार्य (repair work) के चलते रविवार को सेवा बाधित रहेगी। डीएमआरसी (dmrc) ने अपने ट्विटर हैंडल पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर मरम्मत कार्य के चलते 20 फरवरी को (यानी कल) इसका एक हिस्सा कुछ घंटों के लिए बाधित रहेगा।
डीएमआरसी ने बताया कि चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली में मेट्रो स्टेशन (metro station) सेवाएं बहाल होने तक बंद रहेंगे। अधिकारियों ने कहा कि राजीव चौक पर मरम्मत का काम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कश्मीरी गेट और राजीव चौक स्टेशनों के बीच ट्रेन सेवा सुबह साढ़े छह बजे से बंद रहेगी। इसलिए, चांदनी चौक, चावड़ी बाजार और नई दिल्ली मेट्रो स्टेशन (new delhi metro station) ट्रेन सेवा बहाल होने तक बंद रहेंगे। उन्होंने कहा राजीव चौक और कश्मीरी गेट के बीच वायलेट लाइन (violet line) पर सुविधा उपलब्ध होगी। यात्री इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।