दिल्ली-NCR में गुलाबी ठंड ने दी दस्तक, जानें देशभर में कैसा रहेगा आज का मौसम
Delhi Monsoon Update: दिल्ली समेत देशभर कई राज्यों में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। लोगों को गुलाबी सर्दी का अहसास भी होने लगा है। इस बीच आईएमडी ने मौसम को लेकर बड़ा अपडेट दिया है। पढ़िए पूरी खबर....;
Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत देश के कई हिस्सोंं में मौसम बदलने लगा है। बीते कुछ दिनों से दिल्ली- NCR के मौसम में भी तेजी से बदलाव देखने को मिला है। यानी राजधानी में गुलाबी ठंड का लोगों को अहसास होने लगा है। मौसम विभाग की मानें तो दिल्ली में आने वाले दिनों में तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी। हालांकि, तापमान में गिरावट के साथ ही लोगों को प्रदूषण की समस्या से गुजरना पड़ सकता है। गुरुवार यानी की आज राजधानी में आसमान साफ रहेगा। इस बीच अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 18 डिग्री रहने की संभावना है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम मॉनसून अगले 2 दिनों के दौरान बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, ओडिशा के कई हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना है। वहीं, हिमालयी और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की भी संभावना है। पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं तो बर्फ की चादर नजर आने लगी है। जिसका असर मैदानी इलाकों पर पड़ेगा।
पंजाब समेत इन जगहों पर भी होगी बारिश
आईएमडी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में भी बारिश होने के अनुमान है। तमिलनाडु, उत्तरी केरल, दक्षिणी कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबारद्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं 15 से 17 अक्टूबर तक उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों और राजस्थान में हल्की बारिश होने की संभावना है। अगर उत्तर पश्चिम भारत की बात करें तो 13 से 17 अक्टूबर तक जम्मू-कश्मीर, गिलगित, बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद में 14 से 17 अक्टूबर तक तेज और हल्की बारिश हो सकती है। माना जा रहा है कि बारिश के बाद इन राज्यों में सर्दी का आगमन हो जाएगा।
ये भी पढें:- Bihar: बक्सर में पटरी से उतरी North East Express, 4 की मौत, 70 घायल, 21 ट्रेनों को किया गया डायवर्ट