Delhi News: विधानसभा में AAP विधायक ने लहराईं नोटों की गड्डियां, बोले- अस्पताल में भर्ती के लिए खरीदने कोशिश

दिल्ली विधानसभा में शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन की शुरू भी हंगामे के साथ हुई। इस दौरान रिठाला से आम आदमी पार्टी के विधायक मोहिंदर गोयल ने भाजपा पर बड़ा आरोप लगाया है।;

Update: 2023-01-18 08:01 GMT

Delhi News: दिल्ली (Delhi) विधानसभा (Vidhansabha) में शीतकालीन सत्र (Winter Session) के तीसरे दिन की शुरू भी पहले दो दिनों की तरह हंगामेदार हुई। इस दौरान रिठाला से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक मोहिंदर गोयल (MLA Mohinder Goyal) ने भाजपा (BJP) पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने सदन में रिश्वत में मिली नोटों की गड्डी भी दिखाई। आप विधायक ने कहा कि बीजेपी ने मुझे खरीदने की कोशिश की है।

सदन में आप विधायक मोहिंदर गोयल ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल में नर्सिंग समेत कई पदों पर भर्ती के लिए टेंडर निकला है। इसमें बड़े स्तर पर पैसों की उगाही होती है। उन्होंने कहा कि सरकार का क्लोज है कि 80 फीसदी पुराने कर्मचारियों को रखना है, लेकिन ऐसा नहीं होता। उन्होंने आगे कहा कि इसमें बड़े स्तर पर उगाही होती है। इसके अलावा नौकरी मिलने के बाद भी कर्मचारियों को पूरे पैसे नहीं मिलते। उन्होंने कहा कि ठेकेदार उनमें से बहुत पैसे खुद ले लेते हैं।

उन्होंने कहा कि इस मामले में शिकायत डीसीपी, मुख्य सचिव और उपराज्यपाल तक से की थी। आप विधायक मोहिंदर गोयल ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि मुझसे सेटिंग की कोशिश की कि विधायक को भी मिला लें। उन्होंने सदन में कहा कि वो लोग मुझे 15 लाख रुपये की रिश्वत दे रहे हैं और मैं उन्हें रंगे हाथ पकड़वाना चाहता हूं। इस बारे में मैंने डीसीपी को जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने आगे कहा कि मैं अपनी जान जोखिम में डालकर ये काम कर रहा हूं। आप विधायक ने कहा कि इस कदम से वो मेरी जान भी ले सकते हैं। 

Tags:    

Similar News