Delhi Metro News: दिल्ली मेट्रो के 20 साल पूरे, ऐसे तय किया 8 से 392 किलोमीटर तक का सफर
दिल्ली मेट्रो ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। दिसंबर 2002 में मात्र 8.2 किलोमीटर के रास्ते पर छह स्टेशनों तक 'रेड लाइन' के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब 2022 में 390 से अधिक किलोमीटर का हो गया है।;
Delhi Metro News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की लाइफ लाइन कहे जाने वाली दिल्ली मेट्रो ने अपने 20 साल पूरे कर लिए हैं। दिसंबर 2002 में मात्र 8.2 किलोमीटर के रास्ते पर छह स्टेशनों तक 'रेड लाइन' के साथ शुरुआत करने वाली दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क अब 2022 में 390 से अधिक किलोमीटर का हो गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) का नेटवर्क आज राष्ट्रीय राजधानी सहित पड़ोसी शहरों तक फैल गई है। दिल्ली मेट्रो ने 25 दिसंबर, 2002 को अपनी व्यावसायिक सेवाएं शुरू की थी। इससे एक दिन पहले ही तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने शाहदरा से तीस हजारी तक दिल्ली मेट्रो के 8.2 किलोमीटर तक फैले पहले मार्ग का उद्घाटन किया था। पहली मेट्रो चलने के दो दशक पूरे होने के मौके पर दिल्ली मेट्रो ने शनिवार को एक विशेष ट्रेन चलाई।
दिल्ली मेट्रो के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि डीएमआरसी के लिए यह रोमांचक उपलब्धि है और छह बोगी वाली विशेष ट्रेन 'रेड लाइन' पर आज कश्मीरी गेट स्टेशन से वेलकम स्टेशन तक चलाई गई। इसके साथ ही वेलकम स्टेशन पर मेट्रो संचालन के 20 साल पूरे होने के मौके पर एक विशेष प्रदर्शनी लगाई गई है।
अधिकारियों ने कहा था कि 2002 में जब दिल्ली मेट्रो की 'रेड लाइन' के उद्घाटन के एक दिन बाद ही बहुत ज्यादा भीड़ हो गई थी। उन्होंने बताया कि यात्रियों की भीड़ संभालने के लिए 'पेपर टिकट' जारी करने पड़े। वहीं, अब दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 286 स्टेशन पर लगभग 392 किलोमीटर तक फैला हुआ है।