Delhi Night Curfew में ई-पास के लिए 34 हजार से ज्यादा आवेदन खारिज, 1,271 को मंजूरी, 200 लोगों पर मामला दर्ज
कर्फ्यू के दौरान यात्रा करने के लिए लोगों को ई-पास की जरूरत होगी जो दिल्ली सरकार की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में दो सौ से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 220 मामले दर्ज किए गए।;
Delhi Nigh Curfew दिल्ली में मंगलवार से रात्रि कर्फ्यू लगने के तुरंत बाद ही जिलों के अधिकारियों को ई-पास (E Pass) के लिए 73 हजार आवेदन प्राप्त हुए जिनमें से 1,271 को मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि 34 हजार से अधिक आवेदनों को खारिज (Rejected) कर दिया गया क्योंकि यह आवेदक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) के आदेशानुसार उस श्रेणी के अंतर्गत नहीं आते थे जिन्हें कर्फ्यू के दौरान छूट मिली है। दिल्ली सरकार (Delhi Government) ने कोविड-19 (Covid19) को फैलने से रोकने के वास्ते इस महीने के लिए रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है।
दिल्ली सरकार की वेबसाइट से प्राप्त करें ई-पास
कर्फ्यू के दौरान यात्रा करने के लिए लोगों को ई-पास की जरूरत होगी जो दिल्ली सरकार की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। इस बीच दिल्ली पुलिस की ओर से बताया गया कि रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन करने के आरोप में दो सौ से अधिक लोगों पर मामले दर्ज किए गए। पुलिस के आंकड़ों के अनुसार, 220 मामले दर्ज किए गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस अधिनियम की धारा 65 और 107 तथा दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 151 के तहत कुल 534 लोगों पर मामले दर्ज किए गए। उन्होंने बताया कि मास्क न लगाने के लिए 842 लोगों का चालान किया गया।
ई-पास को लेकर सत्येंद्र जैन कही ये बात
दिल्ली सरकार के अधिकारियों ने बुधवार को कहा कि 34,759 से अधिक आवेदन खारिज कर दिए गए, क्योंकि आवेदक दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (डीडीएमए) के आदेश के अनुसार छूट वाली श्रेणियों में नहीं थे। नई दिल्ली जिले में सबसे अधिक 13,139 आवेदन प्राप्त हुए, इसके बाद दक्षिण पश्चिम में 11,661, दक्षिण में 9,947, पश्चिम में 7,673, उत्तर पश्चिम में 6,560, और पूर्वी दिल्ली में 6,065 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं ई पास आवेदन में गड़ीबड़ी को लेकर स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि ई-पास को लेकर कुछ शिकायत मिली थी जिसे दूर कर लिया गया है।