दिल्‍ली में ओमिक्रॉन की दहशत, 24 घंटे में 73 नए मामले की हुई पुष्टि, पॉजिटिविटी रेट हुआ 1 %

देश की राजधानी में ओमिक्रॉन (omicron) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसको लेकर दिल्ली में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 73 नए मामले सामने आए है।;

Update: 2021-12-29 07:13 GMT

देश की राजधानी में ओमिक्रॉन (omicron) के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। जिसको लेकर दिल्ली में दहशत का माहौल बना हुआ है। इसी बीच पिछले 24 घंटे में ओमिक्रॉन के 73 नए मामले सामने आए है। जो अबतक एक दिन में पाए गए सबसे ज्यादा मामले है। जिसके बाद अब दिल्ली में ओमिक्रॉन संक्रमितों (omicron infected) की संख्या बढ़कर 238 हो गई है।

वहीं ओमिक्रॉन के 57 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी (discharged from hospital) दे दी गई है। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) के अनुसार, 496 नए मामलों के साथ कोरोना सकारात्मकता दर (corona positivity rate) लगभग 1 प्रतिशत हो गयी है। उन्होंने कहा अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के आने से कोरोना के मामले बढ़े हैं।

ओमिक्रॉन के एक भी मरीज को अब तक ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत नहीं पड़ी है। उन्होंने कहा मंगलवार को 23 केस आने पर दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 165 मामले थे, जबकि बुधवार को इनकी संख्या बढ़कर 73 हो गई, जिसके बाद अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के कुल 238 मामले हो गए हैं। वहीं अब तक कुल 57 लोगों को डिस्चार्ज (discharged ) किया जा चुका है, जिनमें से 50 संक्रमितों को मंगलवार तक छुट्टी दे दी गई।

वही देश में अब तक 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन प्रकार के 781 मामलों की पहचान की गयी है, जिनमें से 241 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में दिल्ली और महाराष्ट्र के अलावा गुजरात (73), केरल (65), तेलंगाना (62), राजस्थान (46), कर्नाटक (34), तमिलनाडु (34), हरियाणा (12) हैं। पश्चिम बंगाल (11) मध्य प्रदेश (9), ओडिशा (8), आंध्र प्रदेश (6), उत्तराखंड (4), चंडीगढ़ (3), जम्मू और कश्मीर (3), उत्तर प्रदेश (2), गोवा (1), हिमाचल प्रदेश (1), लद्दाख (1) और मणिपुर (1) में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए हैं।

Tags:    

Similar News