Omicron : दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों का विस्फोट, 10 और नए मामले की हुई पुष्टि
दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variants omicron) ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। वही देश में अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहें है।;
दक्षिण अफ्रीका में पाए जाने वाले कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (new variants omicron) ने दुनिया को चिंता में डाल दिया है। वही देश में अलग-अलग राज्यों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आ रहें है। इसी बीच दिल्ली में ओमिक्रॉन (omicron) के 10 नए मामले की पुष्टि हुई हैं। जिसके बाद संक्रमितों मरीजों की संख्या बढ़कर 20 हो गयी है।
इस पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ( satyendra jain,) ने शुक्रवार को कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट (variants omicron) को लेकर बुलेटिन जारी किया। इसमें उन्होंने बताया कि दिल्ली में ओमीक्रॉन वैरिएंट के 10 नए मामले मिले हैं। इसी के साथ राजधानी में इस वैरिएंट के कुल 20 केस हो गए हैं। इन 20 मरीजों में से 10 मरीज को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
इससे पहले मंगलवार को दिल्ली में ओमिक्रॉन के 4 नए मामले सामने आए थे। इस पर सत्येंद्र जैन (satyendra jain) ने मंगलवार को बताया था कि विदेश से आए लोगों में ओमिक्रॉन के जितने भी मामले पाए गए हैं, सभी मामले स्थिर हैं। जैन ने कहा था कि ओमिक्रॉन अब भी नियंत्रण में है। अगर यह फैलता है, तो सरकार इसे फिर से देखेगी।
उन्होंने कहा था कम्युनिटी की तरफ से अभी तक कोई केस सामने नहीं आया है, सभी केस एयरपोर्ट से आए हैं। जो भी विदेश से आ रहा है, हम सभी की टेस्टिंग कर रहे हैं। अब तक जो भी मरीज सामने आया है, कोई भी गंभीर नहीं है। सभी सामान्य हैं। वही देश में अबतक ओमिक्रॉन संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 97 हो गई है। कोरोना वायरस का खतरनाक रूप ओमिक्रॉन अब तक देश के 11 राज्यों में फैल चुका है।