दिल्ली में ओमिक्रॉन का 'विस्फोट', सामने आए 4 नए मामले, स्वास्थ्य मंत्री ने दी जानकारी
दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' ( new variant omicron) से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस बीच भारत में भी 'ओमिक्रॉन' (omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है।;
दक्षिण अफ्रीका (south africa) में मिले कोरोना के नए वेरिएंट 'ओमिक्रॉन' ( new variant omicron) से पूरी दुनिया में दहशत का माहौल है। इस बीच भारत में भी 'ओमिक्रॉन' (omicron) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में दिल्ली में कोरोना वायरस (corona virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ( variant omicron) के चार नए मामले सामने आए हैं। इन मरीजों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जहा इनका इलाज किया जा रहा है। ये चारों मरीज जिम्बाब्वे (zimbabwe) से भारत आए हैं। इन्होने हाल ही में दक्षिण अफ्रीका की यात्रा भी की थी। नए मामले आने के बाद अब दिल्ली में ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्या छह हो गई है। इसके बाद Omicron के संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। इसकी जानकारी देते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।
यदि समुदाय में संक्रमण होता है और यदि आवश्यक हुआ तो सरकार इसे रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि हर संभव प्रयास किया जा रहा है कि विदेश से आने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान एयरपोर्ट पर ही की जाए, ताकि उन्हें एयरपोर्ट से ही अस्पताल में भर्ती कराया जा सके. दिल्ली एयरपोर्ट से अब तक कुल 74 मरीजों को लोकनायक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जिसमें से 36 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि अस्पताल में फिलहाल 38 मरीज भर्ती हैं। अब तक करीब छह मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें से दो मामले पहले आ चुके थे और चार मरीजों की रिपोर्ट सोमवार को आई थी।
वही ओमिक्रॉनसे संक्रमित एक मरीज को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है। जबकि पांच मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। सभी मरीजों की हालत स्थिर है। उन्होंने कहा कि ओमिक्रॉन से संक्रमित मरीजों को एयरपोर्ट पर पॉजिटिव पाए जाने के बाद वहां से सीधे अस्पताल लाया गया है। इसलिए अब तक सभी मामले एयरपोर्ट से ही सामने आए हैं। समुदाय की ओर से अभी तक कोई मामला सामने नहीं आया है।