कल राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर लागू होगा ये नियम, जानिए DMRC का आदेश
कोरोना वायरस (Corona Virus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) लागू किया गया है। इसके बाद कुछ पाबंदियों (Restrictions) के साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले यात्रियों की क्षमता को भी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है।;
कोरोना वायरस (Corona Virus) और ओमिक्रॉन (Omicron) के लगातार बढ़ते मामलों को रोकने के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट (Yellow Alert) लागू किया गया है। इसके बाद कुछ पाबंदियों (Restrictions) के साथ दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) में सफर करने वाले यात्रियों की क्षमता को भी बढ़ाकर 50 फीसदी कर दिया गया है।
इसी बीच दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (Delhi Metro Rail Corporation) ने गुरुवार को कहा है कि 31 दिसंबर को भीड़ कम करने के लिए रात 9 बजे के बाद से राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से बाहर नहीं निकलने दिया जाएगा।
मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने ये जानकारी ट्वीट कर दी। डीएमआरसी (DMRC) ने लिखा नए साल की पूर्व संध्या (31 दिसंबर 2021) पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए, राजीव चौक मेट्रो स्टेशन से रात 9 बजे से बाहर निकलने की अनुमति नहीं होगी। हालांकि अंतिम ट्रेन के छूटने तक यात्रियों को प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों का कहना है कि नए साल की पूर्व संध्या पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ऐसा किया जा रहा है।
ऐसे में मेट्रो यात्रियों (Metro Commuters) को सलाह दी जा रही है कि वे उसी के मुताबिक अपनी यात्रा की योजना बनाएं। वहीं दिल्ली के कनॉट प्लेस में नए साल के जश्न के लिए 31 दिसंबर की रात 8 बजे से प्रतिबंध लगा दिया गया है।
दिल्ली पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (यातायात) विवेक किशोर ने कहा कि सभी प्रकार के निजी और सार्वजनिक परिवहन वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। वही होटल और रेस्टोरेंट में काम करने वालों को वैध पास दिखाना होगा। कनॉट प्लेस में उन लोगों के लिए भी सीमित पार्किंग होगी जिनके पास होटल रेस्तरां के लिए वैध पास है।