Delhi Onion Price Hike: दिल्ली में महंगाई की डबल मार, पेट्रोल-डीजल के बाद प्याज तीन गुना महंगी हुई

Delhi Vegetables Price Today, onion price, onion price today, onion increse price, delhi vegetables price, vegetables price, vegetables price list today in delhi , delhi mandi rates today, hindi news, news in hindi, delhi news, onion price high, onion price increase, delhi onion price hike, onion price hike, Onion price rise, दिल्ली सब्जियों की कीमत आज, प्याज की कीमत, आज प्याज की कीमत, हिंदी समाचार, दिल्ली समाचार, प्याज के बढ़े दाम, प्याज के दाम;

Update: 2021-02-11 05:39 GMT

Delhi Vegetable Price Today दिल्ली में लोगों पर फिर से मंहगाई की मार पड़ने वाली है। पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) के साथ सब्जियों के दाम फिर से बढ़ने लगे है। जिससे लोगों की जेबों पर असर पड़ने वाला है। सब्जियों (Vegetables) में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाली प्याज (Onion) लोगों को रुला रही है। क्योंकि दिल्ली के गाज़ीपुर मंडी (Ghazipur Mandi) में प्याज के थोक दाम बढ़ने से प्याज महंगी हो गई है। जिसको लेकर एक प्याज व्यापारी ने बताया कि अब यहां प्याज 30-40 रुपए किलो हो गया है तो यह बाज़ार में 50-60 रुपए किलो बिकेगा। महाराष्ट्र से प्याज कम आ रहे हैं इसलिए महंगा हुआ है।

आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में प्याज की कीमतों में तीन गुणा उछाल देखा गया है। जिससे आम लोगों ने प्याज से दूरी बनानी शुरू कर दी है। 20 रुपये प्रतिकिलो बिकने वाला प्याज इनदिनों फुटकर बाजारों में 50 से 60 रुपये प्रतिकिलो बिक रहा है। आने वाले कुछ दिनों में सब्जियों की कीमत में गिरावट देखने को मिल सकती है।

उधर, देश में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel) डलवाने के लिए आपको अपनी जेब खाली करनी होगी। सरकार ने आज फिर तेल के दामों में बढ़ोतरी की है। इस बढ़ोतरी के बाद तेल के दामों ने फिर से रिकॉर्ड तोड़ दिया है। हर बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम एक नई ऊंचाई पर पहुंच रहे हैं। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार को सभी मेट्रो शहरों में पेट्रोल-डीजल के दामों में 22-25 और 28-31 पैसों की क्रमश: बढ़ोतरी की है। बुधवार को भी पेट्रोल के दामों में 26-30 पैसे और डीजल के दामों में 24-29 पैसों की बढ़ोतरी की गई थी।

Tags:    

Similar News