पांच एटीएम से करीब 87 लाख उड़ाने वाला मेवाती बदमाश गिरफ्तार, पहले ही पकड़े जा चुके हैं दो साथी

दिल्ली पुलिस के सफलता हाथ लगी है। स्पेशल सेल ने दिल्ली व एमपी के एटीएम को निशाना बनाने वाले मेवाती गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।;

Update: 2023-01-25 01:07 GMT

हरिभूमि न्यूज नई दिल्ली: स्पेशल सेल ने दिल्ली व एमपी के एटीएम को निशाना बनाने वाले मेवाती गैंग के एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम मोहम्मद कामिल बताया गया है। इसके पास से एक कट्टा और तीन कारतूस बरामद हुए हैं। इसके दो साथी हाल में अरेस्ट किये गये थे। यह गैंग करीब पांच मामलों में 87 लाख रुपए एटीएम से उड़ा चुका था।

पुलिस के मुताबिक कामिल मूलरुप से पलवल हरियाणा का रहने वाला है। 23 जनवरी को इस बदमाश के बारे में जानकारी मिली थी, जिसके बाद उसे अरविंदो कॉलेज मालवीय नगर से पकड़ा गया। इसके पास मिली पिस्टल को लेकर स्पेशल सेल थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज किया गया। पूछताछ में पता चला कि वह अपने साथियों के संग मिलकर उन एटीएम बूथ को टारगेट करते थे, जहां पर कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं होता था। वारदात के वक्त वे एटीएम बूथ में कैमरे पर काला पेंट का स्प्रे कर देते थे। पुलिस इनके अन्य साथी बदमाशों की तलाश में जुटी है।

Tags:    

Similar News