Delhi Crime: BSF के रसोइया ने अमीर बनने के लिए लगाया ऐसा शॉर्टकट... दिल्ली पुलिस ने धर दबोचा, 59 मामलों में चल रहा था फरार
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने राजस्थान (Rajasthan) में 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले ओमा राम मारवाड़ी को गिरफ्तार (Arrested) किया है।;
दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की क्राइम ब्रांच (Crime Branch) ने राजस्थान (Rajasthan) में 100 करोड़ रुपये की ठगी करने वाले ओमा राम मारवाड़ी को गिरफ्तार (Arrested) किया है। 36 साल का आरोपी 59 अलग-अलग मामलों में अपराधी है, वह इन अपराधों के बाद फरार हो गया था। इसके साथ ही वह बीएसएफ (BSF) में कुक का काम कर चुके हैं। उसने हाल ही में बीएसएफ छोड़ा दी थी।
2008 से 2011 के बीच दर्ज 59 मामलों में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) को ओमा राम की तलाश थी। आरोपी को 59 मामलों में भगोड़ा भी घोषित किया गया था। लेकिन अब दिल्ली पुलिस ने करीब 6 महीने की मशक्कत के बाद राजधानी के रोहिणी इलाके से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को सूत्रों से सूचना मिली थी कि आरोपी आने वाला है। जिसके बाद पुलिस ने जाल बिछाकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक 12वीं तक ही पढ़े आरोपित ओमा राम मारवाड़ी जोधपुर के रहने वाला हैं। उन्होंने 2004 से 2006 तक बीएसएफ में रसोइया के रूप में काम किया। लेकिन जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए उसने हाल ही में बीएसएफ की नौकरी छोड़ दी थी। इसके बाद आरोपी ने राजस्थान के जयपुर में के सुरक्षा एजेंसी खोली थी। करीब 60 लोगों की नौकरी लगवाने के बाद उसने एजेंसी को किसी और को बेचकर अपनी खुद की मार्केटिंग कंसल्टेंसी कंपनी बनाकर एक नया काम शुरू किया।
वह लगातार ठगी करता रहा और एक के बाद एक कंपनियां बंद करता गया और नई-नई कंपनियां खोलता रहा। आरोपी ने एमआईएम (MIM) के नाम से एक मार्केटिंग फर्म शुरू की थी जिसमें 4000 रुपये देने के बदले 500 वाला सफारी सूट देकर बाद में अधिक कमीशन देने का दावा किया जाता था। धोखाधड़ी के इस धंधे में शामिल हुए सदस्यों को 10 नए सदस्य बनाने थे।
जिसमें गारंटीड रिटर्न देने का दावा किया गया था। इस तरह उसने 12 महीने तक हजारों मेंबर बनाए और करीब 100 करोड़ की ठगी कर फरार हो गया था। इस शातिर आरोपी ने 2021 में एक ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म (E-commerce Platforms) के जरिए नया काम शुरू किया था। उसने इस प्लेटफॉर्म पर भी लोगों को धोखा देकर जल्द ही ज्यादा पैसा कमाने की कोशिश की थी।