Video: पुलिस ने अमानतुल्लाह खान के समर्थकों पर कसा शिकंजा, ACB अधिकारी से मारपीट के आरोप में 4 गिरफ्तार
आम आदमी पार्टी (AAP) विधायक अमानतुल्ला खान के समर्थकों ने 16 सितंबर को जामिया नगर में विधायक के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) के अधिकारी के साथ मारपीट की। इस सिलसिले में दिल्ली पुलिस ने अमानतुल्ला के चार समर्थकों को गिरफ्तार किया है।;
आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) के समर्थकों ने 16 सितंबर को जामिया नगर में आप विधायक (AAP MLA) के आवास पर छापेमारी के दौरान भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) के एक अधिकारी के साथ मारपीट की। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली पुलिस ने चार आरोपियों को गिफ्तार किया हैं।
पुलिस ने कहा कि भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (Anti-Corruption Bureau) की छापेमारी टीम को उनके कर्तव्य के निर्वहन में बाधा डालने के आरोप में चार आरोपियों को गिरफ्तार (Arrested) किया गया है। मामले में आगे की जांच जारी है। उनके खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं दिल्ली पुलिस ने शनिवार को आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान (Amanatullah Khan) के करीबी सहयोगी हामिद अली को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की छापेमारी में 12 लाख रुपये की नकदी और हथियार बरामद करने के बाद गिरफ्तार किया हैं।
बता दें दिल्ली वक्फ बोर्ड भर्ती में कथित अनियमितताओं से जुड़े एक मामले में एक अदालत ने शनिवार को आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के विधायक अमानतुल्ला खान को भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) की चार दिन की हिरासत में भेज दिया हैं।
वही एसीबी (NCB) ने अदालत से अनुरोध किया कि उसे गहन जांच के लिए खान से पूछताछ करने की जरूरत है। खान की 14 दिन की हिरासत का अनुरोध करते हुए, एसीबी ने दावा किया कि खान के पांच रिश्तेदारों को बोर्ड में नियुक्त किया गया था, जबकि 22 ओखला से थे।