नवीन जिंदल के घर के बाहर हुई घटना का दिल्ली पुलिस ने किया खंडन, ट्वीट कर कही ये बात
भाजपा (BJP) के पूर्व नेता नवीन जिंदल (Navin Jindal) के घर के बहार खड़ी पीसीआर वैन (PCR van) पर हमले वाली घटना का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खंडन किया हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि नवीन जिंदल के घर पर पत्थरबाजी (stone pelting) की खबर भ्रामक है।;
भाजपा (BJP) के पूर्व नेता नवीन जिंदल (Navin Jindal) के घर के बहार खड़ी पीसीआर वैन (PCR van) पर हमले वाली घटना का दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खंडन किया हैं। दिल्ली पुलिस ने रविवार को ट्वीट कर कहा कि नवीन जिंदल के घर पर पत्थरबाजी (stone pelting) की खबर भ्रामक है। कुछ मीडिया चैनल गलत खबर दिखा रहे हैं।
घटना में मलबे का पत्थर एक ट्रक टायर के प्रेशर से उछल कर उनके घर के सामने खड़ी PCR गाड़ी के शीशे पर लगा। हमारी अपील है की इस संबंध में सही तथ्य प्रस्तुत करें। वही इससे पहले पूर्व भाजपा नेता ने नविन जिंदल ट्वीट कर जानकारी दी थी। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था कि सुरक्षा के लिए उनके घर के बाहर खड़ी पीसीआर वैन (PCR van) पर शनिवार रात कुछ लोगों ने हमला कर दिया है।
उन्होंने आगे लिखा था कि इस्लामिक जिहादियों से मेरे परिवार की जान को खतरा है। इसके साथ ही नवीन जिंदल ने कहा कि मैंने इस बारे में कई बार दिल्ली पुलिस को लिखित शिकायत दी है। नविन जिंदल (Navin Jindal) ने पुलिस से अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा कि मांग की थी।
आपको बता दें कि नवीन जिंदल पैगंबर मोहम्मद ( Prophet Mohammad) पर बयान देकर विवादों में रहे थे। इसके बाद बीजेपी (bjp) ने उन्हें पार्टी से सस्पेंड कर दिया। नवीन जिंदल (Navin Jindal) ने लक्ष्मी नगर थाना प्रभारी पर भी आरोप लगाया है, उन्होंने कहा कि वह अक्सर अपने तीन-चार पुलिस कर्मियों के साथ आते हैं और फोटो खींचकर निकल जाते हैं।