दिल्ली पुलिस ने शराबियों को दी मजेदार चेतावनी, ट्वीट कर कहा- 'गाड़ी तेरा भाई चलायेगा'
देश की राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों से जुड़ने के लिए हर रोज नए तरीके अपना रही है। इसी बीच शनिवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शराबियों को मजेदार चेतावनी दी।;
देश की राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) सोशल मीडिया (Social Media) पर लोगों से जुड़ने के लिए हर रोज नए तरीके अपना रही है। इसी बीच शनिवार को दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शराबियों को मजेदार चेतावनी दी। ट्रैफिक पुलिस अपने आधिकारिक ट्विटर अकॉउंट (Twitter Account) से एक पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने बताया कि शराब पीने के बाद किसी व्यक्ति के सुरक्षित घर पहुंचने की कितनी संभावना है।
पुलिस ने अपनी पोस्ट में उन आम शब्दों का इस्तेमाल किया जो युवाओं के बीच काफी मशहूर हैं। ट्वीट में एक ग्राफ जारी किया गया था। ग्राफ के अनुसार, जिन लोगों ने सिर्फ एक ड्रिंक पी है, उनके सुरक्षित घर पहुंचने की संभावना अधिक है। वहीं जिन लोगों ने एक से ज्यादा ड्रिंक शॉट लिए हैं, उनका सड़क सुरक्षा का ग्राफ नीचे गिर गया है। आगे ग्राफ में पुलिस ने रैपर हार्ड कौर के लोकप्रिय गाने 'चार बज गए लेकिन पार्टी अभी बाकी है' का इस्तेमाल किया।
पार्टी खत्म होने तक शराब पीते रहने वालों की सुरक्षा का ग्राफ नीचे दिखाया गया है। इसके बाद पुलिस (Delhi Police) ने उन लोगों को भी ग्राफ में शामिल किया जो शराब पीकर कहते हैं कि मैं नशे में हूं, घर के लिए कैब लूंगा. उनका सुरक्षा ग्राफ सबसे ज्यादा दिखाया गया है। पार्टी खत्म होने तक शराब पीते रहने वालों की सुरक्षा का ग्राफ नीचे दिखाया गया है।
इसके बाद पुलिस ने उन लोगों को भी ग्राफ में शामिल किया जो शराब पीकर कहते हैं कि मैं नशे में हूं, घर के लिए कैब लूंगा। उनका सुरक्षा ग्राफ सबसे ज्यादा दिखाया गया है। इसके बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) के युवाओं की सबसे पसंदीदा जगह 'मुरथल' (Murthal) भी ग्राफ में जुड़ गई है। यहां के परांठे बहुत लोकप्रिय हैं। यह दिल्ली से 45 किमी दूर हरियाणा के सोनीपत जिले में स्थित है।
यह 24 घंटे खुला रहता है। पुलिस ने इसकी लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए इसे ग्राफ में शामिल कर लिया। ग्राफ के 'मुरथल चलें' का सुरक्षा ग्राफ सबसे नीचे दिखाया गया है, यानी सुरक्षा गारंटी बेहद कम है। और इसके बाद जो लोग शराब पीकर 'गाड़ी तेरा भाई चलेगा' कहते हैं, ऐसे लोग यातायात नियमों (Traffic Rules) का उल्लंघन करते हैं। सुरक्षा के लिहाज से इन लोगों का ग्राफ सबसे नीचे दिखाया गया है। उनकी सुरक्षा की संभावना नगण्य है।