मुंडका अग्निकांड में पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, बिल्डिंग का मालिक मनीष लाकड़ा गिरफ्तार
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) इलाके के पास शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस (Police) ने घटना में शामिल तीसरे आरोपी मालिक मनीष लकड़ा को भी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन (Mundka Metro Station) इलाके के पास शुक्रवार को एक इमारत में भीषण आग लग गई थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस (Police) ने घटना में शामिल तीसरे आरोपी मालिक मनीष लकड़ा को भी गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आग लगने के दौरान मनीष अपने परिवार के साथ इमारत की सबसे ऊपरी मंजिल पर मौजूद था और क्रेन की मदद से नीचे उतरा। आग लगने के बाद मनीष फरार हो गया था और पुलिस की टीम उसे पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही थी और रविवार सुबह पुलिस ने मनीष को गिरफ्तार कर लिया।
इससे पहले पुलिस कमर्शियल बिल्डिंग (Police Commercial Building) चलाने वाली कंपनी के मालिक हरीश गोयल और वरुण गोयल के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गैर इरादतन हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा मकान मालिक मनीष लकड़ा (Manish Lakra) और उसकी मां और पत्नी के अलावा किराए पर प्रॉपर्टी लेने वाले दोनों भाइयों हरीश और वरुण गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
एफआईआर (FIR) के अनुसार गोयल बंधुओं ने अपने कर्मचारियों की सुरक्षा का ध्यान नहीं रखा। पुलिस दोनों को पहले ही गिरफ्तार (Arrested) कर चुकी है। मोटिवेशनल प्रोग्राम (Motivational Program) के चलते घटना के वक्त ज्यादातर कर्मचारी दूसरी मंजिल पर मौजूद थे। गौरतलब है कि 13 मई को मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास इमारत में लगी भीषण आग में कुल 27 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।