Delhi Police की बड़ी कार्रवाई, आधी रात 1587 लोगों को हिरासत में लिया, जानें क्या है मामला

दिल्ली के प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel) में बीते शनिवार को हुई लूट के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आधी रात कार्रवाई करते हुए 1587 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया है।;

Update: 2023-06-27 11:33 GMT

Delhi News: दिल्ली के प्रगति मैदान टनल (Pragati Maidan Tunnel) में बीते शनिवार को हुई लूट के बाद से पुलिस एक्शन में आ गई है। दिल्ली पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान आधी रात कार्रवाई करते हुए 1587 लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया और उनसे पूछताछ की। वहीं, पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने बीती रात पेट्रोलिंग के दौरान टनल लूट के संदेह में 1587 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पुलिस ने पूछताछ के बाद कई लोगों को रिहा भी कर दिया है। हालांकि, पुलिस द्वारा इस मामले में आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। पुलिस सूत्रों ने अनुसार, यह टनल लूट मामले में कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने लगभग 2 सौ से अधिक वाहनों को जब्त किया है। बता दें कि पिछले कई दिनों से दिल्ली में अपराध की संख्या बढ़ती जा रही है। इसको ध्यान में रखते हुए ही पुलिस एक्शन मोड़ में आ गई है। वहीं, दिल्ली में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) एलजी वीके सक्सेना पर लगातार हमला बोल रही है।

Also Read : Delhi: भोगल में घर के अंदर मिली लाश, बंधे हुए थे पैर और गर्दन

दिल्ली के पुलिस अधिकारियों ने किया पैदल गश्त

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली पुलिस के सभी अधिकारियों ने सोमवार को पैदल गश्त की। सीआरपीसी (CRPC) की प्रासंगिक धाराओं के अनुसार, पुलिस ने आपराधिक छवि के लोगों और समाज में शांति व्यवस्था (peacekeeping) भंग करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की है। इसके साथ ही उनके घरों की वेरिफिकेशन की गई। इसके तहत लाल किला, प्रगति मैदान सुरंग, प्रमुख सड़कों, अंधेरे वाले स्थान और राष्ट्रीय राजधानी से सटे सभी इलाकों में ये कार्रवाई की गई है।

वहीं, दिल्ली पुलिस ने प्रगति मैदान टनल पर हुई लूटपाट के मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही पुलिस ने अब तक इस मामले में 5 लाख रुपये भी  बरामद किये जा चुके हैं। पुलिस ने आगे बताया कि बुराड़ी के रहने वाले 25 साल के उस्मान ने ही लूट की योजना बनाई थी। उसने अपने चचेरे भाई इरफान को भी इसमें शामिल किया था। उसके अन्य सहयोगियों में लोनी और बागपत के लोग शामिल थे। मास्टरमाइंड प्रदीप को पूर्वी यूपी (Eastern UP) से गिरफ्तार किया गया है।  

Tags:    

Similar News