Delhi: पोद्दार गैंग का बदमाश दबोचा, कई मामलों का हुआ खुलासा

Delhi: दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने मनीष पोद्दार गैंग के एक एक्टिव मेंबर को अरेस्ट किया है। इसके पास से एक पिस्टल, चोरी का मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है।;

Update: 2023-11-25 16:33 GMT

Delhi: दिल्ली पुलिस की आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट के स्पेशल स्टाफ ने मनीष पोद्दार गैंग के एक एक्टिव मेंबर को अरेस्ट किया है। इसके पास से एक पिस्टल, चोरी का मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद हुई है। चोरी व झपटमारी के चार मामले सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है।

पुलिस के अनुसार, शुक्रवार को स्पेशल स्टाफ टीम को एक शख्स के हथियार के साथ घूमने की जानकारी मिली थी। इंस्पेक्टर उमेश शर्मा के नेतृत्व में एसआई नवीन व अन्य की टीम ने डीडीए पार्क, सेक्टर 28, रोहिणी में ट्रैप लगाया और रहीस अहमद उर्फ राशिद को अरेस्ट कर लिया।

पुलिस ने बताया कि बदमाश बवाना इलाके का रहने वाला है। 46 वर्षी इस बदमाश का संबध मनीष पोद्दार गिरोह से है। आरोपी आर्म्स एक्ट, चोरी व झपटमारी के सात मामलों में शामिल मिला है।

यह भी पढ़ें:- Delhi: कर्जदारों को फंसाने के लिए चाचा ने भतीजे से चलवाई खुद पर गोली, दोनों अरेस्ट

इस गिरफ्तारी को लेकर शाहबाद डेयरी थाने में आर्म्स एक्ट का केस दर्ज हुआ है। नेताजी सुभाष प्लेस, स्वरूप नगर, नरेला और शाहबाद डेयरी थाने के चार मामले सुलझाने का दावा पुलिस ने किया है। इसके साथ ही ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी से और मामलों को लेकर भी पूछताछ कर रही है।

बता दें कि पुलिस लगातार दिल्ली में एक्टिव गैंग के सदस्यों की धरपकड़ कर रही है। इससे पहले भी दिल्ली पुलिस ने कई बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस लोगों को भी जागरूक करते रहती है कि कोई भी संदिग्ध व्यक्ति दिखे तो तुरंत जानकारी दें।

Tags:    

Similar News