Delhi Riot: रतनलाल का हत्यारा अयाज बेंगलुरु से गिरफ्तार, Special Cell को मिली कामयाबी

Delhi Riot: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (Delhi Police Special Cell) ने हेड कांस्टेबल रतनलाल की हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद अयाज को बेंगलुरू (Bengaluru) से गिरफ्तार कर लिया है। अयाज साल 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान कांस्टेबल रतनलाल की हत्या का मुख्य आरोपी बनाया गया था। पढ़ें पूरी खबर...;

Update: 2023-06-21 11:39 GMT

Delhi riot: दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी मिली है। हेड कांस्टेबल रतनलाल (Head Constable Ratanlal) की हत्या के मुख्य आरोपी मोहम्मद अयाज को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि साल 2020 में दिल्ली दंगों के दौरान कांस्टेबल रतनलाल की पथराव के दौरान मौत हो गई थी, जिसमें मोहम्मद अयाज को मुख्य आरोपी बनाया गया था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने आरोपी अयाज के सिर पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। साथ ही उसे भगोड़ा भी घोषित किया गया था। दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के डीसीपी राजीव रंजन (DCP Rajeev Ranjan) के मुताबिक, इस मामले को लेकर एसीपी ललित मोहन नेगी और ह्रदय भूषण के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई थी। इसके बाद मोहम्मद अयाज के फोन को टेक्निकल सर्विलांस (technical surveillance) पर रखा गया, जिसके जरिए आरोपी मोहम्मद अयाज की मौजूदगी बेंगलुरु (Bengluru) के चिक्काबल्लापुर में मिली। पता चलने के बाद दिल्ली पुलिस ने बुधवार को मोहम्मद अयाज को मौके से गिरफ्तार कर लिया।

गौरतलब है कि जनवरी 2020 में केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए कानून सीएए (CAA) के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) सहित पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन चल रहा था। इस कड़ी में उत्तर पूर्वी दिल्ली के चांद बाग इलाके में भी कुछ लोग प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमें मोहम्मद अयाज अपने भाई खालिद के साथ शामिल था। तभी प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम करना शुरू कर दिया। घटनास्थल पर मौजूद डीसीपी अमित शर्मा, एसीपी अनुज कुमार और हेड कांस्टेबल रतनलाल ने प्रदर्शनकारियों को मौके से हटाना शुरू किया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने हिंसा शुरू की। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और जमकर पथराव किया, जिससे डीसीपी अमित शर्मा और एसीपी अनुज कुमार बुरी तरह घायल हो गए थे, जबकि हेड कांस्टेबल रतनलाल की मौत हो गई थी।

Also read: Delhi Stabbing Case: DU के छात्र की हत्या में 2 आरोपी अरेस्ट, अन्य की तलाश जारी

आरोपी के सिर पर था एक लाख रुपये का इनाम

घटना के बाद दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मामले में हत्या की एफआईआर (Murder FIR) दर्ज की। उसी समय से आरोपी मोहम्मद अयाज फरार चल रहा था। अदालत ने आरोपी के सिर एक लाख रुपये का इनाम घोषित करते हुए उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था।

Also read: Delhi: विजय विहार में 66 वर्षीय बुजुर्ग पड़ोसी ने की भाई-बहन के साथ अश्लील हरकत

Tags:    

Similar News