रोहिणी में Lawrence Bishnoi गैंग के गुर्गों से पुलिस की मुठभेड़, दो दबोचे

दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इसमें पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया।;

Update: 2023-05-02 16:02 GMT

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) के रोहिणी (Rohini) क्षेत्र में मंगलवार को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ (Encounter) हुई है। इसमें पुलिस ने दो बदमाशों को दबोच लिया। रजत यादव उर्फ पोपल और हबीब अली उर्फ राहुल नामक बदमाशों के पास से दो पिस्टल और आधा दर्जन कारतूस बरामद हुए हैं। शुरुआती तफ्तीश में पकड़े गए बदमाशों का सुरेंद्र मटियाला की हत्या में लिंक बताया जा रहा है। इनका संबंध कपिल सांगवान उर्फ नंदू और लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) गैंग से बताया गया है।

यह भी पढ़ें:- कनाडा में भी Goldy Brar वांटेड, भारत के 28 गैंगस्टर छिपे हैं विदेश

मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार शाम करीब 6 बजे पुलिस ने एक सूचना के बाद जापानी पार्क के पास ट्रैप लगाया हुआ था। पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को देखकर रूकने का इशारा किया, तो उन्होंने अपनी पिस्टल निकाल पुलिस टीम पर तान कर भागने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने दोनों को काबू कर लिया। रजत यादव मूलरूप से यूपी और दिल्ली में पुलिस एनक्लेव नांगलोई का रहने वाला है। हबीब अली महबूबनगर वाल्मीकि मोहल्ला मैनपुरी यूपी का रहने वाला है। दोनों बदमाशों की उम्र 23 वर्ष के आसपास है। फिलहाल यह नजफगढ़ एरिया में रह रहा था। इनके पास से जो मोटरसाइकिल बरामद हुई है वह भी चोरी की निकली।

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद मौके का एक वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जिस जगह ये मुठभेड़ हुई है। पुलिस के अधिकारी मौजूद हैं। इसके साथ ही वीडियो में बदमाशों द्वारा इस्तेमाल की जा रही मोटरसाइकिल को सड़क पर पड़े हुए देखा जा सकता है। फिलहाल पुलिस दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस दोनों पूछताछ कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Tags:    

Similar News