दिल्ली में आज बारिश होने के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, AQI 427 हुआ दर्ज
देश की राजधानी से सटे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में जहां पिछले कुछ दिनों से ठंड में कमी आने से कुछ राहत मिली है। तो वहीं प्रदूषण (Pollution) बढ़ने से सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस बीच आज से मौसम भी बदल रहा है।;
देश की राजधानी से सटे दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में जहां पिछले कुछ दिनों से ठंड में कमी आने से कुछ राहत मिली है। तो वहीं प्रदूषण (Pollution) बढ़ने से सांस लेना मुश्किल हो गया है। इस बीच आज से मौसम भी बदल रहा है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक आज से यानी रविवार से मंगलवार तक दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश (rain) हो सकती है।
आज में दिन बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग (eteorological Department) ने रविवार के लिए येलो अलर्ट (Yellow alert) जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक आज आसमान में बादल छाए रहेंगे। जिसके कारण कई इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है। तभी प्रदूषण से कुछ राहत मिल सकती है।
वही अगली सुबह हल्का कोहरा छाया रहेगा। और अधिकतम तापमान (temperature) 22 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान (Minimum temperature) 8 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।
वहीं सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (System of Air Quality and Weather Forecasting and Research) के मुताबिक, हवा की गुणवत्ता फिर से 'गंभीर' श्रेणी (Severe' category) में है। ऐसे में शहर का एक्यूआई (AQI) 430 दर्ज किया गया है। वहीं, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board) के मुताबिक एक्यूआई (AQI) 401 दर्ज किया गया। जो देश के सबसे प्रदूषित शहरों में दूसरे नंबर पर है। साथ ही फरीदाबाद (Faridabad) 402 एक्यूआई के साथ पहले स्थान पर रहा।