Delhi Pollution : आंशिक सुधार के बाद भी बेहद गंभीर श्रेणी में बनी हुई है दिल्ली कि हवा, कल से तेज हवाएं चलने की है संभावना
देश की राजधानी दिल्ली में हवा ने रफ्तार (wind speed) तो पकड़ी है, लेकिन वायु प्रदूषण (air pollution) में इसकी तुलना में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। वायु गुणवत्ता (air quality) और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली (सफर) के अनुसार राजधानी में बुधवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर 305 दर्ज किया गया है।;
देश की राजधानी दिल्ली में हवा ने रफ्तार (wind speed) तो पकड़ी है, लेकिन वायु प्रदूषण (air pollution) में इसकी तुलना में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। वायु गुणवत्ता (air quality) और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान की प्रणाली (सफर) के अनुसार राजधानी में बुधवार को हवा की गुणवत्ता का स्तर 305 दर्ज किया गया है। जो बेहद गंभीर श्रेणी में माना जाता है।
वहीं हवा की अनुकूल गति के चलते मंगलवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता में मामूली सुधार हुआ। 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (air quality index) सोमवार को 328 से बढ़कर 389 दर्ज किया गया। राजधानी से सटे फरीदाबाद का एयर क्वालिटी इंडेक्स (air quality index) 331, गाजियाबाद (ghaziabad) का 287, ग्रेटर नोएडा का 254, गुरुग्राम का 332 और नोएडा का 291 रहा।
गाजियाबाद और नोएडा में हवा खराब श्रेणी में और अन्य जगहों पर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। सफर इंडिया के मुताबिक बीते 24 घंटों में पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने के 186 मामले दर्ज किए गए। जिसके कारण दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली के धुएं की हिस्सेदारी एक फीसदी थी. मंगलवार को दिल्ली में पीएम 2.5 का स्तर 140 और पीएम 10 का स्तर 263 माइक्रोग्राम (microgram) प्रति क्यूबिक मीटर था।
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को हवा की रफ्तार 12 किमी प्रति घंटे रही, जिससे प्रदूषकों को साफ करने में मदद मिली। दिल्ली में सामान्य स्तर पर अधिकतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय (ministry of earth sciences) के वायु गुणवत्ता मॉनिटर सफर (air quality monitor travel) के मुताबिक बुधवार और गुरुवार को हवाएं धीमी होने की संभावना है। शुक्रवार से फिर तेज हवाएं चलने की संभावना है।