Delhi Pollution : एक बार फिर 'बहुत खराब' श्रेणी में पहुंची दिल्ली की हवा, एक्यूआई 343 दर्ज
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण (air pollution) का स्तर बढ़ गया हैं। पिछले कुछ दिनों में बारिश से होने वाले प्रदूषण से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अबफिर राजधानी की हवा खराब हो गई है।;
देश की राजधानी दिल्ली में एक बार फिर वायु प्रदूषण (air pollution) का स्तर बढ़ गया हैं। पिछले कुछ दिनों में बारिश से होने वाले प्रदूषण से लोगों को राहत मिली थी, लेकिन अबफिर राजधानी की हवा खराब हो गई है। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (safar) के अनुसार, बुधवार सुबह हवा की गुणवत्ता खराब (air quality 'poor) होकर 'बहुत खराब' श्रेणी ( very poor' category) में पहुंच गई और एक्यूआई (AQI) 343 दर्ज किया गया है।
सफर के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय, पूसा, लोधी रोड, मथुरा रोड, आईआईटी-दिल्ली और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (टर्मिनल 3) सहित राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। वहीं, नोएडा में वायु गुणवत्ता ( air quality) 358 की 'बेहद खराब' श्रेणी में थी।
नोएडा के अलावा गुरुग्राम में हवा की गुणवत्ता 313 दर्ज की गई। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान (minimum temperature) सात डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री कम है। राष्ट्रीय राजधानी के अधिकांश हिस्सों में बुधवार सुबह कोहरे के कारण दृश्यता कम रही। फरवरी में देश के अधिकांश हिस्सों में तापमान सामान्य से नीचे रहने की संभावना है।