Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से AQI गंभीर श्रेणी में दर्ज, पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल पर होगी सख्त कार्रवाई

Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 404 (गंभीर श्रेणी) आर. के. पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 386 (बहुत खराब श्रेणी) पर है।;

Update: 2020-11-11 05:49 GMT

(Delhi Pollution) राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता बिगड़ती जा रही है। वहीं बढ़ते प्रदूषण की वजह से वायु गुणवत्ता खराब से लेकर गंभीर श्रेणी पर बनी हुई है। दिल्ली में प्रदूषण से धुंध छाई हुई नजर आई है। ऐसे ही हवा में घुले जहर की कुछ तस्वीरें धोला कुआं से लेकर कड़कड़डूमा तक देखने को मिली है। उधर, दिल्ली से सटे राज्यों में पराली जलाने के मामले रूक नहीं रहे है। जिसके कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई है।

दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार आनंद विहार में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 404 (गंभीर श्रेणी) आर. के. पुरम में वायु गुणवत्ता सूचकांक 386 (बहुत खराब श्रेणी) पर है। वहीं प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली पुलिस कमिश्नर एस.एन. श्रीवास्तव ने कहा कि इस वर्ष प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल दोनों वर्जित है। इसके लिए सख्त कानूनी प्रावधान किया गया है। जो कोई भी पटाखों का इस्तेमाल और बिक्री करते हुआ पाया जाएगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि जितने भी लाइसेंस जारी किए गए थे सस्पेंड कर दिए गए हैं। 30नवंबर तक न तो पटाखों की कोई सेल होगी न इस्तेमाल। पेट्रोलिंग पार्टियों को निर्देश दिया गया है कि वे इंटेलिजेंस को विकसित कर उल्लंघन करने वालों का पता लगाएं और सख्त कानूनी कार्रवाई करें। अगर पब्लिक को कहीं भी पटाखों की बिक्री और इस्तेमाल की सूचना मिलती है तो वो तुरंत हमारे पुलिस कमांड सेंटर 112 पर सूचित करे। हमारी पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी और सख्त कार्रवाई करेगी। 

Tags:    

Similar News