Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से लोगों को सैर करने में हो रही परेशानी, ओखला की हवा बहुत खराब
Delhi Pollution: दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार नेहरू नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 ('बहुत खराब' श्रेणी) पर और ओखला फेस-2 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 ('बहुत खराब' श्रेणी) पर है।;
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। वहीं सुबह से कम प्रदूषण की धुंध से लोगों का दिखना बंद हो गया है। विजिबिलिटी इतनी कम हो गई कि सुबह-सुबह आवाजाही करने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कुछ ऐसी ही तस्वीरें नेहरू प्लेस से आई है जहां प्रदूषण का प्रकोप बहुत ज्यादा देखने को मिला है। दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (DPCC) के आंकड़ों के अनुसार नेहरू नगर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 342 ('बहुत खराब' श्रेणी) पर और ओखला फेस-2 में वायु गुणवत्ता सूचकांक 344 ('बहुत खराब' श्रेणी) पर है।
उधर, दिल्ली में प्रदूषण बढ़ने की वजह से सुबह सैर करने वालों को काफी परेशानी हो रही। एक व्यक्ति ने बताया कि प्रदूषण बढ़ने की वजह से सांस लेने में दिक्कत हो रही है, आंखों में जलन तथा गले में खराश हो रही है। प्रदूषण हम 4-5 साल से देख रहे हैं सरकार को इसके लिए कुछ महत्वपूर्ण कदम उठाने पड़ेंगे। वहीं दिल्ली के पीएम 2.5 में पराली जलने से प्रदूषण की मात्रा सिर्फ तीन फीसदी दर्ज की गई, जो कि बेहद कम है।
सीपीसीबी ने बुधवार को हॉट मिक्स संयंत्रों और पत्थर तोड़ने का काम करने वाली मशीनों पर 17 नवंबर तक प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि त्योहारी मौसम की वजह से प्रदूषण का स्तर बढ़ने की आशंका है। वहीं पंजाब और हरियाणा सरकार से भी पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए तत्काल कदम उठाने को कहा है। वहीं दिल्ली-एनसीआर में प्रशासन को जैव ईंधनों के जलने पर निगरानी रखने को कहा गया है।