Delhi Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में दर्ज, जानें आज का AQI
Delhi Pollution: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बनाये रखने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली के पड़ोसी शहरों की हवा में प्रदूषक पीएम 2.5 एवं पीएम 10 प्रमुखता से मौजूद रहे।;
Delhi Pollution दिल्ली में बारिश और हवा चलने के कारण प्रदूषण के स्तर में थोड़ी कमी आई है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में आने वाले कुछ दिनों में राजधानी की आवोहवा एक बार फिर से खराब हो सकती है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के करोड़ों लोग जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर होंगे। दिल्ली में गुरुवार को वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 227 दर्ज किया गया है। दिन खत्म होने तक इस संख्या में इजाफा भी देखने को मिल सकता है। दिल्ली में प्रतिकूल मौसमी दशाओं के कारण हवा की गुणवत्ता गिरकर बुधवार को 'खराब' श्रेणी में पहुंच गयी।
24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 रहा
शहर का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक 226 रहा। मंगलवार को यह सूचकांक 140 और सोमवार को 151 दर्ज किया गया था। भारत मौसम विज्ञान विभाग के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि बारिश और तेज हवाओं के कारण सोमवार और मंगलवार को शहर की वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रही। उन्होंने कहा कि हालांकि, बुधवार को हवा की रफ्तार धीमी रही और वायु में नमी ने प्रदूषकों को भारी बना दिया। बुधवार को हवा की अधिकतम रफ्तार 8 किमी प्रति घंटा रही।
गाजियाबाद और फरीदाबाद की हवा खराब की श्रेणी में
दिल्ली के आस पास के शहरों में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक जहां नोएडा में 'मध्यम' श्रेणी में रहा वहीं, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में इसमें गिरावट दर्ज की गई और यहां इसकी श्रेणी 'खराब' रही। वहीं गुड़गांव में यह 'संतोषजनक' से 'मध्यम' की श्रेणी में पहुंच गया। सरकारी एजेंसी ने पिछले 24 घंटों के आंकड़े के आधार पर यह जानकारी दी। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा बनाये रखने वाले वायु गुणवत्ता सूचकांक के अनुसार दिल्ली के पड़ोसी शहरों की हवा में प्रदूषक पीएम 2.5 एवं पीएम 10 प्रमुखता से मौजूद रहे।