Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण से बढ़ा बीमारी का खतरा, सुबह की सैर पर कम निकल रहे लोग
सुबह लोधी गार्डन में सैर पर आए शाहिद ने बताया कि केंद्र सरकार को एक नीति बनानी चाहिए जिससे पराली का इस्तेमाल ऊर्जा पैदा करने के लिए कर सके।;
दिल्ली में कोरोना महामारी के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली प्रदूषण की मार झेल रही है। दिल्ली में सुबह-सुबह प्रदूषण से धुंध की चादर बिछी होती है। ऐसे में सुबह सैर में जाने वाले लोगों को प्रदूषण से परेशानी होने लगी है। केंद्र सरकार और दिल्ली सरकार को कई लोगों ने अपने तरीके से नसीहत दी है। जैसे सुबह लोधी गार्डन में सैर पर आए शाहिद ने बताया कि केंद्र सरकार को एक नीति बनानी चाहिए जिससे पराली का इस्तेमाल ऊर्जा पैदा करने के लिए कर सके।
इससे किसान का भी फायदा होगा और प्रदूषण भी कम होगा। वहीं कुछ लोगों ने कहा कि हर साल की समस्या हो गई जिसे दिल्ली सरकार भी ठीक नहीं कर पा रही है। क्योंकि पड़ोसी राज्यों को पराली जलाने से रोकना मुश्किल सा हो गया है।
उधर, केंद्र का कहा कि पराली से 5 फीसदी ही प्रदूषण ही दिल्ली में होता है बाकि का 95 प्रतिशत प्रदूषण दिल्ली में निजी कारणों से होता है। बता दें कि बीते दिन केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बताया कि दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) सुबह 10 बजे तक 268 दर्ज किया गया।
जो पिछले दिन की तुलना में ज्यादा दर्ज किया गया। सफर ने कहा कि दिल्ली में पंजाब और हरियाणा में 1200 से अधिक पराली जलाने के मामले सामने आये है। इसलिए दिल्ली में पीएम 2.5 प्रदूषण में पराली जलने की हिस्सेदारी 15 फीसदी रही है।