Delhi Pollution Update: राजधानी के इन इलाकों में वायु गुणवत्ता बेहद खराब, जानें आज का AQI

Delhi Pollution Update: पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली सफर के अनुसार रविवार को पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई और 149 घटनाएं दर्ज की गई। सफर के अनुसार हवा की गति मंद हो सकती है और यदि पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं तो एक्यूआई गंभीर श्रेणी में आ जाएगा।;

Update: 2020-11-25 06:40 GMT

(Delhi Pollution Update) दिल्ली में सर्दी के साथ ही प्रदूषण का स्तर एक बार फिर से बढ़ने लगा है। जिसकी वजह से दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार सुबह बहुत खराब से गंभीर की श्रेणी में आ गई। राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई 15 नवंबर तक गंभीर की श्रेणी में था लेकिन इसके बाद इसमें सुधार आया और यह 22 नवंबर तक खराब अथवा मध्यम की श्रेणी में रहा। केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के ऐप समीर के अनुसार शहर का वायु गुणवत्ता सूचकांक 401 रहा।

मंगलवार को एक्यूआई 388, सोमवार को 302, रविवार को 274,शनिवार को 251 , शुक्रवार को 296 और बृहस्पतिवार को 283 रहा। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की निगरानी प्रणाली सफर के अनुसार बुधवार को एक्यूआई में सुधार के आसार हैं।

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी प्रणाली सफर के अनुसार रविवार को पराली जलाने की घटनाओं में कमी आई और 149 घटनाएं दर्ज की गई। सफर के अनुसार हवा की गति मंद हो सकती है और यदि पराली जलाने की घटनाएं बढ़ती हैं तो एक्यूआई "गंभीर" श्रेणी में आ जाएगा।

गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच अत्यंत खराब और 401 से 500 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में माना जाता है।

सबसे अधिक वायु प्रदूषण गाजियाबाद में दर्ज

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में सबसे अधिक वायु प्रदूषण गाजियाबाद में रहा, जहां की वायु गुणवत्ता 310 दर्ज गयी। प्रदूषण सूचकांक ऐप समीर के अनुसार मंगलवार सुबह गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) 310 दर्ज की गई। नोएडा में एक्यूआई 289 और ग्रेटर नोएडा में 284 दर्ज की गई। एनसीआर के अन्य क्षेत्रों में हापुड़ में एक्यूआई 210, फरीदाबाद में 258, गुरुग्राम में 274, आगरा में 287, बल्लभगढ़ में 195, भिवानी में 299 और मेरठ में एक्यूआई 232 दर्ज की गई। 

Tags:    

Similar News