Delhi Pollution Update: आज से पूरी दिल्ली में 'Red Light On, Gaadi Off' अभियान शुरू, जानें क्या करना होगा आपको
Delhi Pollution Update: इस मौके पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज चंदगीराम अखाड़ा, सिविल लाइंस के पास 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज से ये अभियान 272 वार्डों में शुरू हो रहा है।;
दिल्ली में प्रदूषण से लड़ाई जारी है। प्रदूषण से दिल्लीवासियों का बुरा हाल हो चुका है। दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता ही जा रहा है। इसी बीच, आज से दिल्ली के 70 विधानसभा में 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान की शुरुआत की गई है। इस मौके पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आज चंदगीराम अखाड़ा, सिविल लाइंस के पास 'रेड लाइट ऑन, गाड़ी ऑफ' अभियान को लेकर लोगों को जागरूक किया। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बताया कि आज से ये अभियान 272 वार्डों में शुरू हो रहा है।
उधर, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के कहर को लेकर केंद्र सरकार और दिल्ली के बड़े अधिकारी आज दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग करने वाले है। जिसमें दिल्ली में प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली में फैल रहे कोरोना के विस्तार पर भी चर्चा होने की उम्मीद है। इससे पहले दिल्ली में प्रदूषण का प्रकोप जारी है। सुबह-सुबह से प्रदूषण से धुंध होने के कारण लोगों को आवाजाही करने में परेशानी हो रही है।
वहीं दिल्ली की हवा खराब होने के कारण सुबह सैर पर जाने वाले लोगों की संख्या कम हो गई है और जो निकल रहे है वह पूरी सावधानी के साथ मास्क लगाकर सैर पर निकल रहे है। राजधानी में प्रदूषण का स्तर बढ़ने की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है। जितेंद्र ने बताया कि प्रदूषण से आंखों में चुभन होती है, घुटन महसूस होती है। इसके लिए दिल्ली सरकार को कुछ करना चाहिए।