Delhi Pollution Updates: दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में दर्ज, ये रहा आज का AQI

Delhi Pollution Updates: प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार मंगलवार को नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 216, ग्रेटर नोएडा में 276 और गाजियाबाद में यह सूचकांक 248 दर्ज किया गया।;

Update: 2020-12-15 09:35 GMT

दिल्ली में तेज हवाओं के कारण वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ है। इसलिए राजधानी में हवा 'मध्यम' श्रेणी में आ गयी। सुबह 10 बजे शहर की वायु गुणवत्ता 190 दर्ज की गई। सोमवार की औसत एक्यूआई 160, रविवार को 305 और शनिवार को 356 दर्ज की गई थी। वहीं राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में मंगलवार को तेज हवा चलने से प्रदूषण की स्थिति में कुछ सुधार हुआ है। क्षेत्र के अधिकतर शहर 'ऑरेंज और यलो जोन' में आ गए हैं। प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार मंगलवार को नोएडा में वायु प्रदूषण सूचकांक (एक्यूआई) 216, ग्रेटर नोएडा में 276 और गाजियाबाद में यह सूचकांक 248 दर्ज किया गया।

फरीदाबाद में एक्यूआई 172 और गुरुग्राम में 143 दर्ज

ऐप के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के फरीदाबाद में एक्यूआई 172 और गुरुग्राम में यह 143 दर्ज किया गया। वहीं, बुलंदशहर में एक्यूआई 290 बागपत में 158, हापुड़ में 93 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के नोएडा, गुरुग्राम और फरीदाबाद में प्रदूषण के स्तर में कमी आई है तथा दो हफ्तों के अंतराल के बाद इन शहरों में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में दर्ज की गई। एक सरकारी एजेंसी के सोमवार के आंकड़ों के अनुसार ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार प्रदूषण में कमी आने के बावजूद दिल्ली के पड़ोसी पांच शहरों में प्रदूषण में 'पीएम 2.5' और 'पीएम 10' का स्तर अब भी अधिक बना हुआ है।

एक्यूआई गाजियाबाद में 243 और ग्रेटर नोएडा में 256 किया गया दर्ज

सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक सोमवार को शाम चार बजे तक 24 घंटे का औसत एक्यूआई गाजियाबाद में 243, ग्रेटर नोएडा में 256, नोएडा में 176, फरीदाबाद में 120 और गुरुग्राम में 101 दर्ज किया गया। ऐप के मुताबिक रविवार को गाजियाबाद का एक्यूआई 318, ग्रेटर नोएडा में 332, नोएडा में 322, फरीदाबाद में 303 और गुरुग्राम में 239 दर्ज किया गया था। गौरतलब है कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। 

Tags:    

Similar News