Delhi Pollution Updates: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब, जानें आज का AQI
Delhi Pollution Updates: दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी में रही। सुबह नौ बजे तक यह सूचकांक 393 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाकों में नोएडा (415), ग्रेटर नोएडा (415) और गाजियाबाद (436) में एक्यूआई लगातार तीसरे दिन गंभीर की श्रेणी में रहा।;
(Delhi Pollution Updates) दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही घना कोहरा छाने लगा है। जिसके कारण प्रदूषण के कण कोहरा होने के कारण एक ही जगह मौजूद होने लगे है। इस वजह से दिल्ली में ठंड जैसे-जैसे बढ़ेगी प्रदूषण का स्तर भी बढ़ता जाएगा। वहीं दिल्ली की वायु गुणवत्ता मंगलवार को बेहद खराब श्रेणी में रही। सुबह नौ बजे तक यह सूचकांक 393 दर्ज किया गया। राष्ट्रीय राजधानी से सटे इलाकों में नोएडा (415), ग्रेटर नोएडा (415) और गाजियाबाद (436) में एक्यूआई लगातार तीसरे दिन गंभीर की श्रेणी में रहा।
इससे कुछ दिन पहले, केन्द्रीय पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा था कि पराली का जलना बंद हो गया है लेकिन दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति अब भी गंभीर है। साथ ही उन्होंने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल सरकार से सीपीसीबी द्वारा भेजी गई शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई करने की भी अपील की। मंत्री ने कहा कि बायोमास और कचरा जलाने, अनुचित अपशिष्ट निपटान, निर्माण नियमों नियमों का उल्लंघन, कच्ची सड़कों और धूल संबंधी कई शिकायतें मिली हैं, जिनसे प्रदूषण बढ़ता है।
आईएमडी के पर्यावरण अनुसंधान केंद्र के प्रमुख वी के सोनी ने बताया कि हवा की गति धीमी बनी हुई है, जो स्थानीय जनित प्रदूषक तत्वों के जमने में मददगार है। उन्होंने कहा कि पूर्व दिशा से आ रही हवाओं में नमी है जिससे प्रदूषक तत्वों का दूसरा स्तर भी बन रहा है। इन सभी कारकों की वजह से वायु गुणवत्ता 'गंभीर' श्रेणी में पहुंच गई। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान मंगलवार को गिरकर 9.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया है।
जानकारी के लिए बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'सामान्य', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।