Delhi Pollution Updates: तेज हवाओं से दिल्ली-एनसीआर के प्रदूषण स्तर में आई कमी, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद का AQI सबसे खराब

Delhi Pollution Updates: शहर की वायु गुणवत्ता ‘खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 248 रहा। बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 262 रहा।;

Update: 2020-12-17 08:03 GMT

Delhi Pollution Updates दिल्ली में सर्दी बढ़ने के साथ ही एक बार फिर प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है। लेकिन दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाएं चलने के कारण वायु गुणवत्ता गंभीर स्थिति में नहीं पहुंची है। लेकिन गुरुवार को शहर की वायु गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में दर्ज की गई। सुबह 11 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 248 रहा। बुधवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 262 रहा। मंगलवार को यह 230 रहा था। बीते दिन शहर में गत 24 घंटे में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 262 दर्ज किया गया।

मंगलवार को 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 230 रहा। सोमवार को यह 160, रविवार को 305 और शनिवार को 356 रहा था। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में बृहस्पतिवार को प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा, दूसरे नंबर पर गाजियाबाद तथा तीसरे नंबर पर नोएडा रहा। प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार, बृहस्पतिवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 274 दर्ज किया गया।

इसके अलावा बुलंदशहर में 282, दिल्ली में 247, नोएडा में 255, बागपत में 235, ग्रेटर नोएडा में 279, हापुड़ में 111, फरीदाबाद में 200, गुरुग्राम में 242, आगरा में 264, बल्लभ गढ़ में 117, भिवानी में 171 और मेरठ में 206 एक्यूआई दर्ज किया गया। एनसीआर में बृहस्पतिवार को चली तेज हवा की वजह से वायु प्रदूषण के स्तर में गिरावट आई है। आपको बता दें कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'सामान्य', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है। 

Tags:    

Similar News