Delhi Pollution Updates: इन ट्रिपल अटैक से दिल्ली की हालत खराब, वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में दर्ज

Delhi Pollution Updates: शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 था। बुधवार का 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 433 और मंगलवार का 418 था। वहीं पड़ोसी शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 450, गाजियाबाद में 442, ग्रेटर नोएडा में 454 और नोएडा में 448 दर्ज किया गया।;

Update: 2020-12-24 06:52 GMT

Delhi Pollution Updates दिल्ली में बढ़ती ठंड के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी बढ़ने लगा है। दिल्ली में प्रदूषण से फिर से लोगों को कई प्रकार की समस्या आने लगी है। वहीं घने कोहरे और प्रदूषण के कारण सुबह-सुबह लोग मुंह पर मास्क लगाकर ही लोग घर से बाहर निकल रहे है। एक अनुमान के मुताबिक, हर साल प्रदूषण के कारण लाखों लोगों की मौत हो जाती है। शहर में सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 427 था। बुधवार का 24 घंटे का औसतन एक्यूआई 433 और मंगलवार का 418 था।

वहीं पड़ोसी शहर फरीदाबाद में एक्यूआई 450, गाजियाबाद में 442, ग्रेटर नोएडा में 454 और नोएडा में 448 दर्ज किया गया। वहीं सीपीसीबी ने टाटा प्रोजेक्टस लिमिटेड (टीपीएल) को आनंद विहार के स्मॉग (धुंध) टॉवर का काम तेजी से करने और अगले साल जून तक इसका काम पूरा करने का निर्देश दिया है। टीपीएल इस परियोजना पर आईआईटी-बंबई से तकनीकी मदद ले रहा है और आईआईटी-दिल्ली इस टॉवर के काम का सत्यापन करेगा।

सीपीसीबी के अध्यक्ष ने मंगलवार को स्मॉग टावर स्थल का दौरा किया था। उधर, बीते दिन दिल्ली पुलिस ने पहली बार ध्वनि प्रदूषण फैलाने पर कार्रवाई करते हुये चालान काटा है। पुलिस ने तीन दिन पहले इस तीन लोगों पर कार्रवाई की। हर आरोपी का चालान 5000 रुपये का किया गया। दिल्ली पुलिस प्रदूषण फैलाने वालों से सख्ती से पेश आएगी। न सिर्फ वायु प्रदूषण बल्कि धवनि प्रदूषण को कारण भी आम लोगों का जीवन प्रभावित होता है।

गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'सामान्य', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'अत्यंत खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।

Tags:    

Similar News