Delhi Pollution Updates: दिल्ली की वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में दर्ज, जानें आज का AQI
Delhi Pollution Updates: शहर का एक्यूआई सुबह दस बजे 323 था। रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 321 रहा था। दिल्ली में, ताजा पश्चिमी विक्षोभ से हिमालय के ऊपरी हिस्सों के प्रभावित होने के चलते दिल्ली का न्यूनतम तापमान सोमवार को थोड़ी वृद्धि के साथ 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।;
Delhi Pollution Updates दिल्ली में आज सुबह घने कोहरे के कारण प्रदूषण के स्तर में फिर से बढ़ोत्तरी देखी गई। दिल्ली की बढ़ती सर्दी के साथ ही प्रदूषण से वायु गुणवत्ता खराब होने लगी है। इसलिए दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 'बेहद खराब' श्रेणी में है। शहर का एक्यूआई सुबह दस बजे 323 था। रविवार को 24 घंटे का औसत एक्यूआई 321 रहा था। दिल्ली में, ताजा पश्चिमी विक्षोभ से हिमालय के ऊपरी हिस्सों के प्रभावित होने के चलते दिल्ली का न्यूनतम तापमान सोमवार को थोड़ी वृद्धि के साथ 5.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।
पश्चिमी विक्षोभ भारतीय उपमहाद्वीप के उत्तर-पश्चिम में ऊंचाई वाले इलाकों में सर्दियों के मौसम में आने वाली ऐसी आंधी को कहते हैं, जिसके प्रभाव के चलते अचानक बारिश होने लगती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है वहीं अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान लगाया गया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 की मौजूदगी भी दिल्ली के पास स्थित नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में अधिक रही।
सीपीसीबी के 'समीर' ऐप के अनुसार, रविवार शाम चार बजे 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में 346, नोएडा में 333, फरीदाबाद में 294 और गुरुग्राम में 262 रहा। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कहा कि वायु गुणवत्ता सूचकांक का लंबे समय तक ''बहुत खराब'' श्रेणी में रहना श्वसन संबंधी बीमारी का कारण बन सकता है जबकि ''खराब'' श्रेणी से लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शून्य से 50 के बीच वायु गुणवत्ता सूचकांक को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।