Delhi Pollution Updates: दिल्ली में बर्फीली हवा चलने से वायु गुणवत्ता में सुधार, कोहरा बढ़ा सकता है प्रदूषण
Delhi Pollution Updates: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण कारक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी अधिक दर्ज की गई।;
Delhi Pollution Updates दिल्ली में रविवार को हवा चलने से प्रदूषण के स्तर में कमी आई है। दिल्ली में वायु गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी हुई है। दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 से अधिक दर्ज किया गया है। वहीं कोहरा नहीं होने के कारण प्रदूषक तत्व इकट्ठा नहीं हो पा रहे है। जिसके कारण प्रदूषण का स्तर खराब श्रेणी बरकरार है। वहीं दिल्ली से सटे क्षेत्रों में नोएडा का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया।
इसके अलावा गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम तथा फरीदाबाद में एक्यूआई खराब श्रेणी में रहा। इस संबंध में एक सरकारी एजेंसी की ओर से जारी किए गए 24 घंटे के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली के आसपास के क्षेत्रों में प्रदूषण कारक कण पीएम 2.5 और पीएम 10 की मात्रा भी अधिक दर्ज की गई।
सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, शनिवार को शाम चार बजे 24 घंटे का औसत एक्यूआई नोएडा में 301, गाजियाबाद में 295, ग्रेटर नोएडा में 292, फरीदाबाद में 260 और गुरुग्राम में 260 दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 से 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 से 200 के बीच 'मध्यम', 201 से 300 के बीच 'खराब', 301 से 400 के बीच 'बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है।