Delhi Pollution Updates: दिल्ली में तेज हवाएं चलने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार, जानें आज का AQI

Delhi Pollution Updates: मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। शहर में प्रदूषक तत्वों में शामिल पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में गिरावट आई है।;

Update: 2020-12-14 05:18 GMT

(Delhi Pollution Updates) दिल्ली में तेज हवा चलने से वायु गुणवत्ता में थोड़ा सुधार देखने को मिला। दो दिन पहले हुई दिल्ली में बारिश के कारण प्रदूषण से हल्की राहत मिली है। वहीं दिल्ली का प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया था। जबकि आज दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी से निकलकर खराब श्रेणी में पहुंच गई है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक 305 दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है जबकि अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रहने की आशंका है। शहर में प्रदूषक तत्वों में शामिल पीएम 2.5 और पीएम 10 के स्तर में गिरावट आई है। पीएम 10 का स्तर 258 और पीएम 2.5 का स्तर 153 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर दर्ज किया गया। दिल्ली के मुकाबले ग्रेटर नोएडा में रविवार को प्रदूषण का स्तर अधिक रहा।

प्रदूषण के मामले में नोएडा और गाजियाबाद की स्थिति भी राष्ट्रीय राजधानी से खराब रही। वायु प्रदूषण सूचकांक ऐप 'समीर' के अनुसार गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 347 दर्ज किया गया जबकि बुलंदशहर में 398, दिल्ली में 352, नोएडा में 363, बागपत में 375, ग्रेटर नोएडा में 376, हापुड़ में 133, फरीदाबाद में 353, गुरुग्राम में 256, आगरा में 267,बल्लभगढ़ में 184, भिवानी में 310 , मेरठ में 257, एक्यूआई दर्ज किया गया।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में शनिवार को हल्की बारिश हुई। बारिश होने के बाद प्रदूषण का स्तर घटने की आशा थी, लेकिन वायु प्रदूषण घटने की बजाय और भी ज्यादा बढ़ गया। वायु प्रदूषण बढ़ने की वजह से एनसीआर में कोहरा छाया रहा और लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, तथा आंखों में जलन हो रही है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि वायु प्रदूषण फैलाने वाले तथा नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ विभाग कार्रवाई कर रहा है।

Tags:    

Similar News