Delhi: तिहाड़ जेल के कैदियों को नहाने के लिए मिलेगा गर्म पानी और गद्दा, LG ने दिए ये आदेश
दिल्ली के लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने डीजी और पीआरओ को निर्देश जारी करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड से थोड़ी राहत देने के लिए दिल्ली के 16 केंद्रीय जेलों के सभी कैदियों को नहाने के लिए गर्म पानी का उपलब्ध कराया जाए।;
Delhi News: राजधानी में बढ़ती ठंड को देखते हुए लेफ्टिनेंट गवर्नर विनय कुमार सक्सेना ने डीजी और पीआरओ को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 16 केंद्रीय जेलों के सभी कैदियों को नहाने के लिए गर्म पानी उपलब्ध कराया जाए और साफ सफाई के लिए भी गर्म पानी दिया जाए। हाल में ही बुलाई गई बैठक में वीके सक्सेना ने कहा कि 65 साल से ज्यादा उम्र वाले कैदियों को गर्म पानी के साथ गद्दा भी उपलब्ध कराया जाए।
यह सुविधा दिल्ली के तिहाड़, मंडोली और रोहिणी जेलों में स्थित उन 16 केंद्रीय कारागारों में कैदियों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि नहाने के साथ साफ-सफाई की जरूरतों के लिए तत्काल गर्म पानी की सुविधा दी जाए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 65 साल से ज्यादा उम्र वाले कैदियों के लिए अलग से एक बिस्तर, लकड़ी की खाट और एक गद्दा की सुविधा कराई जाएगी। बता दें कि दिल्ली के जेलों में बंद कैदियों में कुछ अंडर ट्रायल भी है। जिनकों इस कड़ाके की ठंड में गर्म पानी की सुविधा नहीं दी जाती है। जबकि अन्य प्रभावशाली कैदियों को जेल में प्रति बाल्टी 5000 रुपये के हिसाब से गर्म पानी मिलता है। सक्सेना ने सभी कैदियों के लिए तत्काल गर्म पानी उपलब्ध कराने के आदेश जारी किए हैं।
बता दें कि यह मानवीय फैसला भ्रष्टाचार को खत्म करने और जेल में सुधारों को बढ़ावा देने के लिए एवं जेल अधिकारियों के संरक्षण में मदद करेगा। ऐसी सुविधा जेल में अक्सर कैदियों को पैसे पर प्रदान कराई जाती है।