Delhi: दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की धमकी, यात्रियों में हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
Airport Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट से एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है। दिल्ली-पुणें विस्तारा फ्लाइट में बम होने का धमकी भरा कॉल आया है। इसके बाद जांच एजेंसियां फ्लाइट का निरीक्षण कर रही हैं।;
Airport Bomb Threat: दिल्ली एयरपोर्ट पर दिल्ली-पुणे विस्तारा फ्लाइट में बम की होने की धमकी मिली है। इसके बाद एयपोर्ट के अधिकारियों में हड़कंप मच गया। एयरपोर्ट पर आइसोलेशन बे में विमान की जांच की जा रही है। साथ ही, सभी यात्रियों को उनके सामान सहित सुरक्षित उतार लिया गया है। जीएमआर कॉल सेंटर को आज फ्लाइट में बम होने की धमकी भरी कॉल मिली है।
अधिकारियों ने क्या बताया
एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, जीएमआर कॉल सेंटर को आज सुबह करीब 7.30 बजे फ्लाइट में बम होने की कॉल मिली। इसके बाद एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया और यात्रियों को एहतियात के तौर पर उनके सामान सहित उतार लिया गया। हालांकि, सभी यात्री शांत हो गए हैं। एक अधिकारी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद विमान को हरी झंडी दे दी जाएगी और वह फिर से उड़ान भर पाएगा।
दिल्ली पुलिस ने इस संबंध में इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फर्जी कॉल करने वाले कॉलर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द कॉल करने वाले पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
इससे पहले भी मिली थी धमकी
इससे पहले स्पाइसजेट के विमान में भी बम होने का दावा किया गया था। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली-पुणे स्पाइसजेट फ्लाइट की तलाशी ली। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विमान को दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से शाम 6.30 बजे उड़ान भरनी थी। सुरक्षा एजेंसियों को उड़ान संख्या एसजी 8938 में बम होने की अफवाह के बारे में एक कॉल मिली। यह उड़ान दिल्ली से पुणे जा रही थी। हालांकि, इसमें कुछ भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली थी। हालांकि, पूरे विमान की तलाशी लेने के बाद उसे जाने दिया गया।