Delhi: आग सेंकने को लेकर विवाद में नाबालिग की निर्मम हत्या, चाकू से 8 बार गोदा

पश्चिमी दिल्ली के ख्याला पुलिस थाना क्षेत्र के रघुबीर नगर इलाके में एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई।;

Update: 2023-01-07 09:25 GMT

Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में लगातार क्राइम (Crime) बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला पश्चिमी दिल्ली (West Delhi) के ख्याला पुलिस थाने से सामने आया है। जहां गुरुवार को रघुबीर नगर (Raghubir Nagar) इलाके में एक नाबालिग लड़के की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। घटना रघुबीर नगर स्थित एक पार्क की बताई जा रही है। जानकारी मिलते ही लड़के के परिजन मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि युवक खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसके बाद परिजन युवक को इलाज के पास के अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। घटना को लेकर परिजनों का कहना है कि लड़के के दिल के पास चाकू से कई बार वार किए गए थे।

इस संबंध में डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नाबालिग लड़के के शव को कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने बताया कि नाबालिग लड़के की पहचान शाहिद के रूप में हुई। उन्होंने आगे कहा कि इस मामले में हत्या का केस दर्ज पुलिस ने अपनी शुरू कर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने दौरान 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है। फिलहाल उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने बताया कि रघुबीर नगर के पार्क में आग सेंकने को लेकर नाबालिग का विवाद हुआ था। जिसके बाद वहां पर पहले से आग सेक रहे कुछ नाबालिग लड़कों ने शाहिद पर चाकू से कई बार हमला कर दिया। जिसमें शाहिद की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शाहिद के शरीर पर चाकू से हमला करने के 8 निशान पाए गए हैं।

वहीं मृतक शाहिद के परिजनों ने कहा कि वह घर पर ही था। उसका एक दोस्त उसे बुला कर पार्क में ले गया था। फिर वहां पर उसकी जानकर निर्मम हत्या की गई है। शाहिद के परिजनों का कहना है कि उसकी पास में ही रहने वाली एक लड़की से दोस्ती थी। जिसके चलते उसके परिवार वालों ने साजिश रच कर उसकी हत्या कर दी। फिलहाल इस मामले में पुलिस ने 2 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।

Tags:    

Similar News