Delhi Ramlila: दिल्ली छावनी की 'श्री रघुनंदन लीला समिति' ने गणेश पूजन से किया लीला का शुभारंभ

शारदीय नवरात्रि के साथ दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में रामलीला का मंच सोमवार से शुरू हो गया है।;

Update: 2022-09-26 16:11 GMT

शारदीय नवरात्रि के साथ दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में रामलीला का मंच सोमवार से शुरू हो गया है। इसी कड़ी में राजधानी दिल्ली में सदर बाजार छावनी इलाके की श्री रघुनंदन लीला समिति हर साल मंचन करती है। इस बार भी इस समिति के द्वारा रामलीला की 68वां मंचन गणेश पूजन के साथ शुरू हो गया।

रामलीला कमेटी के प्रधान दीपक सिंघल के मुताबिक, यहां 1954 से यहां रामलीला का मंचन चल रहा है। पहले दिन नारद मोह और विश्वमोहिनी स्वयंवर की लीला हुई। अगले दस दिनों तक रामलीला ग्राउंड में लीला का पारंपरिक मंचन आधुनिक तकनीक से होगा। ताकि नई पीढ़ी अपनी जड़ों से जुड़ी रहे। विश्व की प्राचीनतम कथा आधुनिकतम तकनीक के साथ प्रसारित हो रही है। इसके लिए सोशल मीडिया पर भी वीडियो जारी किया है।



वहीं दूसरी तरफ दिल्ली की सबसे बड़ी रामलीला लाल किला मैदान में हो रही है। विश्व की सबसे बड़ी और लोकप्रिय लव कुश रामलीला में सभी कलाकार टीवी और फिल्म इंडस्ट्री से हैं। फिल्म इंडस्ट्री के 27 से ज्यादा कलाकार पिछले तीस दिनों से मुंबई में अपने किरदार की पूरी तैयारी कर रहे थे। वहीं दूसरी तरफ दिल्ली पुलिस ने भी ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी है। क्योंकि दिल्ली के कई इलाकों में कई प्रमुख रामलीलाएं प्रसिद्ध हैं, जैसे जनकपुरी, सेक्टर 10 द्वारका, पंजाबी बाग, लाल किला, रामलीला मैदान, करोलबाग, शाहदरा, पीतमपुरा समेत 43 प्रमुख स्थानों पर आयोजन किया जा सकता है। वहीं कुछ रामलीला समितियां अपने क्षेत्रों में जुलूस भी निकाल सकती हैं, जिससे यातायात प्रभावित रह सकता है। 


Tags:    

Similar News