Corona Case Update: दिल्ली में 24 घंटे में मिले कोरोना के 1076 नए केस, अभी 5744 एक्टिव मामले
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं।;
भारत (India) में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। अब दिल्ली (Delhi) में मामले एक हजार के लगभग सामने आ चुके हैं और कोरोना पॉजिटिविटी (Corona Case) रेट 6.42 फीसदी हो गया है। जबकि सोमवार को कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।
दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जारी किए गए आंकड़े बताते हैं कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1076 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1329 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि एक भी मौत कोरोना से नहीं हुई है। वहीं, अब राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5744 हो गई है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से साझा किए गए आंकड़े बताते हैं कि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या बढ़कर 178 हो गई है। बीते दिन रविवार को कोरोना संक्रमण के 1485 नए मामले दर्ज किए गए। जबकि आज 400 मामले कम दर्ज हुए हैं। लेकिन अभी भी कंटेंटमेंज जोन की संख्या बढ़ रही है। दिल्ली में रविवार को सकारात्मकता दर 4.89 प्रतिशत थी। शनिवार को 1,520 मामलों में एक मरीज की मौत हुई। कोरोना पॉजिटिविटी रेट 5.10 फीसदी रही।
जानकारी के लिए बता दें कि स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी कोरोना के ताजा अपडेट आंकड़े बताते हैं कि रविवार को भारत में पिछले 24 घंटे में 3 हजार 324 नए मामले मिले। कोरोना वायरस के मामले शनिवार के मुकाबले 9.9 फीसदी कम दर्ज हुए। इस दौरान 40 मरीजों की मौत हो चुकी है। इससे पहले शनिवार को कोविड-19 के 3688 नए मामले सामने आए थे। पिछले कुछ दिनों से रोजाना ये मामले 3 से 4 हजार के बीच आ रहे हैं। सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट कर दिया है और एक्सपर्ट ने चौथी लहर के संकेत जून में दे दिए हैं।