Delhi Riots: ताहिर हुसैन की MCD सदस्यता खारिज, मनोज तिवारी ने कही बड़ी बातें

Delhi Riots: वहीं दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीटर पर जानकारी दी कि दिल्ली दंगों का साजिश रचने वाला ताहिर हुसैन की पूर्वी एमसीडी ने सदस्यता खारिज कर दी है।;

Update: 2020-08-27 08:39 GMT

दिल्ली दंगों के मास्टर माइंड और आम आदमी पार्टी के पूर्व पार्षद ताहिर हुसैन की सुनवाई कोर्ट में चल रही है। वहीं उसने सारे गुनाहों को कबूल भी कर लिया है। उन्होंने पुलिस को अपने कबूलनामे में दिल्ली के दंगों को लेकर दो समुदायों को आपस में भड़काया ताकि खूनी संघर्ष हो सके। उनसे बताया कि हां मैंने दूसरे समुदाय को सबक सिखाने के लिए दिल्ली दंगे की साजिश रची थी। वहीं दिल्ली बीजेपी के सांसद मनोज तिवारी ने ट्वीटर पर जानकारी दी कि दिल्ली दंगों का साजिश रचने वाला ताहिर हुसैन की पूर्वी एमसीडी ने सदस्यता खारिज कर दी है।

उन्होंने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से प्रार्थना की है कि इनकी दंगो के लिए की गयी भयानक तैयारी और इनकी कॉल डिटेल्ज़ को सबके साथ साझा करें, जिससे की सभी समुदायों के लोगों को सचेत किया जाए, और सामाजिक एकता फिर कभी भंग ना हो। आपकों बता दें कि ताहिर हुसैन का परिवार बीते दिन आप के विधायक अमानतुल्लाह से मिला। ताहिर हुसैन के परिवार ने आप विधायक अमानतुल्लाह को अपनी आप बीती सुनाई है। उन्होंने कहा कि हमें अपने घर से निकलने में डर लगता है।

कहीं कोई हम पर हमला न करे दें। ताहिर हुसैन का बैंक अकाउंट सीज होने के बाद परिवार का जीवन यापन करने में कठिनाई आ रही है। बच्चों की फीस नहीं दी जा रही है। इसी को लेकर विधायक अमानतुल्लाह ने कहा कि ताहिर हुसैन के बच्चे आज मुझसे मिले और रोते हुए मुझसे कहा, कि हमारा क्या क़ुसूर है? डर की वजह से आज हम अपने ही घर में नहीं रह पा रहे हैं, अकाउंट सीज़ होने की वजह से स्कूल की फ़ीस तक नहीं दे पा रहे दिल्ली के उपराज्यपाल साहब से मेरी गुज़ारिश है कि ताहिर हुसैन की फैमिली को प्रोटेक्शन दी जाए। 

Tags:    

Similar News