Delhi Riots: वॉट्सऐप ग्रुप और चैट के जरिए रची गई थी दिल्ली हिंसा की साजिश
Delhi Riots: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने दिल्ली हिंसा मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। जानकारी मिली है कि इस हिंसा को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने 25 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे।;
Delhi Riots: दिल्ली पुलिस की स्पेशल ने दिल्ली हिंसा मामले में अपनी चार्जशीट दाखिल कर दी है। 10 हजार पेज की इस चार्जशीट में 15 आरोपियों के नाम शामिल किए गए हैं। बता दें कि इस हिंसा को अंजाम देने के लिए आरोपियों ने 25 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए थे।
इन आरोपियों के नाम शामिल
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में 15 आरोपियों के नाम शामिल हैं। इनमें ताहिर हुसैन, पिंजरा तोड़ कार्यकर्ता देवांगना कलिता और नताशा नरवाल, पीएफआई नेता परवेज अहमद और मोहम्मद इलियाज, तस्लीम अहमद, कार्यकर्ता सैफी खालिद, जामिया के छात्र आसिफ इकबाल, मीरान हैदर और सफूरा जरगर, शादाब अहमद और पूर्व पार्षद इशरत जहां का नाम शामिल है।
बनाए गए थे 25 वॉट्सऐप ग्रुप
दिल्ली में 24 फरवरी को हुए दंगे को अंजाम देने के लिए 25 वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे। बता दें कि इस दंगे में करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। दिल्ली पुलिस ने सभी 25 वॉट्सऐप ग्रुप की जांच की है। जानकारी मिल रही है कि इस चार्जशीट में वॉट्सऐप चैट को भी शामिल किया गया है। हालांकि इस चार्जशीट में शरजील इमाम और उमर खालिद का नाम शामिल नहीं किया गया है।