Delhi Hanuman Jayanti Clash: जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर बवाल, अमित शाह ने CP से की बात, UP पुलिस हुई अलर्ट

दिल्ली के जहांगीरपुरी में दो समुदायों के बीच जमकर हंगामे की सूचना है। जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव किया गया है।;

Update: 2022-04-16 14:46 GMT

दिल्ली (Delhi) के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में दो समुदायों के बीच जमकर हंगामे की सूचना है। जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती जुलूस के दौरान पथराव किया गया है। पथराव कुशल सिनेमा के पास हुआ। हंगामे के दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई। इस दौरान कई वाहनों में तोड़फोड़ की गई है। इस हंगामे में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। इसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया जा रहा है। आप वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से पत्थरबादी हो रही है। 


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में हनुमान जयंती के मौके पर शोभा यात्रा निकाली जा रही थी। इसी दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच झड़प हो गई। झड़प में कुछ पुलिसकर्मियों सहित कई लोग घायल हो गए हैं। उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती किया गया है। गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से फोन पर बातचीत की और घटना की जानकारी ली। अमित शाह ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर जरूरी कदम उठाने के सीपी को निर्देश दिए हैं।

दिल्ली पुलिस के सूत्रों ने बताया कि कई वाहनों में आग लगा दी गई। जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच पहले तू-तू मैं-मैं हुई फिर झड़प हुई और उसके बाद मामला पथराव में बदल दिया। दिल्ली पुलिस ने बताया कि जैसे ही पथराव तेज हुआ तो अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया। फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण है, लेकिन नियंत्रण में है। दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मौके पर सभी आला अधिकारी मौजूद हैं। दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होगी। इस घटना के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस अलर्ट हो गई है।

Tags:    

Similar News