Delhi School Winter Vacation: ठंड की छुट्टियों का ऐलान, अब 15 जनवरी नहीं इस दिन तक मिलेगा अवकाश, एडवाइजरी जारी
Delhi School Winter Vacation: दिल्ली के स्कूलों की ठंड की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है। अब सर्दियों में 15 जनवरी की जगह 6 जनवरी तक ही स्कूलों की छुट्टी होगी।;
Delhi School Winter Vacation: दिल्ली के स्कूलों की ठंड की छुट्टियों का ऐलान हो गया है। इसको लेकर दिल्ली में शिक्षा निदेशालय ने एक सर्कुलर जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि स्कूलों में शीतकालीन छुट्टियां 1 जनवरी, 2024 से शुरू होंगी। सर्कुलर में बताया गया है कि छुट्टियां 15 दिन से घटाकर छह दिन कर दी गई हैं। शैक्षणिक सत्र 2023-2024 के लिए शीतकालीन अवकाश 1 से 6 जनवरी, 2024 तक रहेगा। पहले शीतकालीन अवकाश 1 से 15 जनवरी तक होने वाला था।
शिक्षा निदेशालय के सर्कुलर के अनुसार, छुट्टियों को कम करने का निर्णय वायु प्रदूषण के कारण 9 से 18 नवंबर तक निर्धारित शीतकालीन अवकाश के कारण लिया गया है। छुट्टियों का शेष हिस्सा जनवरी 2024 में स्थानांतरित कर दिया गया है।
सर्कुलर के अनुसार, दिल्ली में खराब वायु गुणवत्ता के कारण हमारे छात्रों पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े, 9 से 18 नवंबर तक शीतकालीन अवकाश का एक हिस्सा मनाया गया। शिक्षा विभाग ने दिल्ली के सभी स्कूलों के प्रमुखों को शिक्षण/गैर-शिक्षण कर्मचारियों, छात्रों और अभिभावकों सहित सभी हितधारकों के बीच इस जानकारी का प्रसार करने के लिए कहा है।
यह भी पढ़ें :- Delhi Air Pollution: वायु प्रदूषण से नहीं मिल रही राहत, AQI बहुत खराब श्रेणी में दर्ज, तापमान हुआ पांच डिग्री ज्यादा
बता दें कि इससे पहले छोटे बच्चों की छुट्टी 25 दिसंबर से 15 जनवरी, यानी करीब 20 दिनों के लिए होती थी। वहीं, कक्षा 6 से बारहवीं तक के बच्चों की छुट्टी 1 जनवरी से 15 जनवरी, यानी 15 दिनों के लिए होती थी, लेकिन इस बार के सर्कुलर ने अनुसार अब स्कूल बच्चों की छुट्टी 1 से 6 जनवरी यानी छह दिनों के लिए होगी।