Delhi kanjhawala Accident: दिल्ली पुलिस का खुलासा, 'लड़की को 10-12 KM तक घसीटा'

दिल्ली के कंझावला इलाके में 23 साल की अंजलि की मौत के मामले में दिल्ली पुलिस ने बयान जारी किया है। पुलिस का कहना है कि लड़की को 10 से 12 किमी तक कार से घसीटा गया और मोड़ आने की वजह से लड़की की बॉडी अलग हुई है।;

Update: 2023-01-02 11:11 GMT

Delhi kanjhawala Accident: जहां सब लोग 31 दिसंबर की रात को नए साल के जश्न में डूबे थे, वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लड़की को उसी वक्त अपनी जान गंवानी पड़ी। ऐसी मौत जिससे किसी भी इंसान के रोंगटे खड़े हो जाएं। शराब के नशे में कार में सवार पांच दरिंदें सुल्तानपुरी से कंझावला इलाके तक करीब 10 से 12 किलोमीटर तक एक लड़की को घसीटते हुए ले गई थी। इसमें लड़की को इतनी चोटें आईं की उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इस मामले में दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर सागरप्रीत हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। उन्होंने कहा कि कल (1 जनवरी) सुबह युवती की लाश मिली जो दुखद है। उन्होंने कहा कि इस मामले में अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है और एक मेडिकल बोर्ड भी बनाया गया है। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम की मदद ली जा रही है और पांचों आरोपी की रिमांड मिली है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि गाड़ी की फोरेंसिक जांच कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि मेडिकल बोर्ड के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। हुड्डा ने बताया कि पीड़िता को दस से 12 किलोमीटर तक घसीटा गया है। हुड्डा ने कहा कि जांच अभी शुरुआती चरण में है, जहां स्कूटी से एक्सीडेंट हुआ है वहां की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले में सबूत जुटाए जा रहे हैं। जल्द से जल्द आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी।

बता दें कि कंझावला कांड मामले में पुलिस ने पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर सोमवार को कोर्ट में पेश किया था। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों के पांच दिनों की रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने सभी पांचों आरोपियों को तीन दिनों की पुलिस रिमांड में भेज दिया।

ये है पूरा मामला

दिल्ली के कंझावला इलाके में पुलिस को रविवार सुबह एक युवती का नग्न अवस्था में शव मिला था। इस मामले में पुलिस का दावा है कि कार सवार 5 युवकों ने एक युवती को पहले टक्कर मारी और फिर सड़क पर 10 से 12 किमी तक घसीटा, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। 

Tags:    

Similar News