Delhi: पांडव नगर में शादी से किया इनकार... तो होगा एसिड से वार?
दिल्ली के पांडव नगर इलाके के शशि गार्डन में एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय लड़की को शादी करने के लिए धमकाया और इनकार करने पर तेजाब फेंकने की धमकी दी है।;
Delhi News: नए साल की अभी ठीक से शुरुआत भी नहीं हुई कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध की ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। जिसे सुनकर आपकी रूह कांप उठेगी। सबसे पहले कंझावला कांड जहां पांच कार सवार आरोपियों ने एक लड़की की स्कूटी में पहले टक्कर मारी और फिर युवती दस से 12 किलोमीटर तक उसे घसीटते रहे, जिससे अंजलि नाम की युवती की दर्दनाक मौत हो गई। ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला ताजा मामला पांडव नगर से सामने आया है। जहां एक शख्स ने 19 वर्षीय लड़की को पहले अपनी कार में खींचने की कोशिश की फिर धमकाया और तेजाब फेंकने की धमकी दी है।
हालांकि इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा कि आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। मामला पांडव नगर इलाके के शशि गार्डन का है। जहां एक शख्स ने अपने पड़ोस में रहने वाली 19 वर्षीय लड़की को शादी करने के लिए धमकाया है। इसके साथ ही उसने लड़की से कहा कि अगर उसने शादी नहीं की तो उस पर तेजाब फेंक देगा।
पुलिस ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यज्ञेंद्र नाम का आरोपी अपने परिवार के साथ पांडव नगर इलाके के शशि गार्डन में रहता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक 19 साल की लड़की को शादी करने के लिए धमकाया और कहा कि अगर उसने ऐसा नहीं किया, तो वह उस पर तेजाब फेंक देगा। पीड़ित लड़की ने अपने परिजनों को ये सारी बात बताई और उसके बाद परिजनों ने इस मामले में पांडव नगर थाना पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पूर्वी जिला की पांडव नगर थाना पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर पीड़िता का बयान दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता आरोपी पहले से एक दूसरे को जानते हैं।