Delhi यूनिवर्सिटी के South Campus में दो छात्रों के गुटों के बीच मारपीट, एक की चाकू गोदकर हत्या

दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साउथ कैंपस (South Campus) के आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhata College) में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी। इस मारपीट के दौरान एक छात्र की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई।;

Update: 2023-06-18 13:20 GMT

दिल्ली (Delhi) में चाकू गोदकर हत्या (Stabbed to Death) करने का एक और मामला सामने आया है। दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) के साउथ कैंपस के आर्यभट्ट कॉलेज (Aryabhata College) में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए। दोनों गुटों के बीच मारपीट होने लगी। इस मारपीट के बीच एक छात्र पर चाकू से ताबरतोड़ हमला कर दिया गया। इस हमले में छात्र की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि छात्र संडे को क्लास करने के लिए आर्यभट्ट कॉलेज आए थे, तभी कॉलेज के पास ही छात्रों के बीच झगड़ा शुरू हो गया। इस झगड़े के दौरान एक छात्र की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है। मृतक छात्र का नाम निखिल चौहान है।

अस्पताल में इलाज के दौरान मौत

इस हत्याकांड से कैंपस में सनसनी फैल गई। आनन-फानन में इसकी जानकारी दिल्ली पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और स्थिति को काबू में किया। पुलिस ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घायल छात्र पर चाकू से कई वार किए गए थे, इससे वह बुरी तरह घायल हो गया था। उसे इलाज के लिए चरिका पालिका अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

साउथ वेस्ट दिल्ली में 2 बहनों की हत्या

बता दें कि मृतक छात्र निखिल चौहान के पिता का नाम संजय चौहान है। निखिल की उम्र 19 वर्ष थी, जो कि पश्चिम विहार का रहने वाला था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस ने कहा कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में तीन मर्डर हुए हैं। आज सुबह ही साउथ वेस्ट दिल्ली में 2 बहनों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। सीएम केजरीवाल ने इसको लेकर दिल्ली एलजी पर जमकर हमला भी बोला था।

ये भी पढ़ें...Delhi Double Murder: आरके पुरम में दो बहनों की गोली मारकर हत्या, CM Kejriwal ने LG को बताया जिम्मेदार

Tags:    

Similar News