दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर निलंबित, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दिए जांच के आदेश

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश त्यागी को निलंबित कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि वो अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे।;

Update: 2020-10-28 14:29 GMT

दिल्ली यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर योगेश त्यागी को निलंबित कर दिया है। जानकारी मिल रही है कि वो अगले आदेश तक निलंबित रहेंगे। उनके खिलाफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जांच के आदेश दिए हैं। बता दें कि अब दिल्ली यूनिवर्सिटी में वाइस चांसलर का काम पीसी जोशी संभालेंगे।

ये है मामला

योगेश त्यागी दो जुलाई को एम्स में भर्ती हुए थे। इसके बाद 17 जुलाई को उनकी जगह प्रति कुलपति पीसी जोशी को कुलपति का कार्यभार सौंपा गया था। वहीं योगेश त्यागी ने पीसी जोशी को प्रति कुलपति के पद से हटाकर नॉन कॉलेजिएट वुमेंस एजुकेशन बोर्ड की निदेशक गीता भट्ट को इस पद पर नियु्क्त कर दिया है। बता दें कि इसी के वाद से ये विवाद शुरू हो गया।

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने की थी जांच की मांग

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने इस मामले में योगेश त्यागी के खिलाफ जांच की मांग की थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने वाइस चांसलर के खिलाफ जांच की इजाजत दे दी। अब केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार को एक चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी में कहा गया है कि अगर वाइस चांसलर अपने पद पर कार्यरत रहते हैं तो वो जांच को प्रभावित कर सकते हैं। ऐसे में अगले आदेश तक उन्हें निलंबित करने के निर्देश दिए गए।


Tags:    

Similar News