Delhi Violence: दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने दाखिल की सप्लीमेंट्री चार्जशीट, दंगे की बनाई गई थी योजना

Delhi Violence: दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Special Cell) ने कल कड़कड़डूमा कार्ट (Delhi Court) में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट से ये पता चलता है कि योजना के साथ हिंसा कैसे की गई थी।;

Update: 2021-02-25 06:02 GMT

Delhi Riots दिल्ली में पिछले साल हुए दंगे (Delhi Violence) के मामले में दिल्ली पुलिस ने जांच की गति तेज कर दी है। वहीं एक के बाद एक चार्जशीट दाखिल कर रही है। वहीं दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने कहा कि ये हिंसा सुनियोजित तरीके से कराए गए। इसी को लेकर दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने आज उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा मामले में दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल (Special Cell) ने कल कड़कड़डूमा कार्ट (Delhi Court)  में एक सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की। चार्जशीट से ये पता चलता है कि योजना के साथ हिंसा कैसे की गई थी।

53 मामलों में से दिल्ली पुलिस ने 38 में चार्जशीट दायर की

हिंसा के करीब एक साल बाद हत्या के 53 मामलों में से दिल्ली पुलिस ने 38 में चार्जशीट दायर की है। इनमें से 17 मामलों अदालत में सुनवाई भी शुरू हो गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिंसा के बाद दिल्ली में कुल 755 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 400 को अंजाम तक पहुंचाया जा चुका है। हिंसा के मामले में अब तक 1,753 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से 933 मुस्लिम और 820 हिंदू हैं। 53 हत्याओं सहित 62 मामलों की जांच क्राइम ब्रांच की तीन टीमों कर रही हैं।

एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक इनमें से 46 मामलों को सुलझा लिया गया है। एसआईटी ने 390 लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि सीसीए और एनआरसी के विरोध ने हिंसा का रूप ले लिया था। इस हिंसा में 53 लोगों की जान चली गई थी। इसमें 500 से अधिक लोग घायल हो गए और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ था। इस हिंसा के बाद कई प्रभावितों को लंबे समय तक अस्थाई ठिकानों में शरण लेनी पड़ी थी।

Tags:    

Similar News